विभिन्न ग्रह समय-समय पर राशियों में परिवर्तन करते रहते हैं, जिसका असर राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ता है।
18 जनवरी यानी के दिन चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जहां पर गुरु पहले से विराजमान हैं, ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति से राशियों पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
वहीं चंद्रमा और गुरु के एक ही राशि में आने से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है जो कि बहुत शुभ माना जाता है। इस योग के निर्माण से कुछ राशियों की किस्मत का ताला खुल जाएगा।
गुरु और चंद्रमा की युति से मेष राशि के लोगों को बहुत लाभ मिलने की संभावना है। इस दौरान धन लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं। इसके साथ ही परिवार में सुख-समृद्धि आएगी।
चंद्रमा के मेष राशि में प्रवेश से मिथुन राशि के लोगों को भी बहुत लाभ मिलने की संभावना है। आर्थिक रूप से तरक्की होगी, वहीं किसी नए कार्य की शुरूआत कर सकते हैं।
इस दौरान करियर पर ध्यान देना फायदेमंद साबित होगा, फर्जी वाद-विवाद की स्थिति से बचें। नई संभावनाओं को तलाशें और उन पर काम करें।
गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग के निर्माण से धनु राशि के लोगों को बहुत लाभ मिलने की संभावना है। इस दौरान मान-सम्मान में वृद्धि होगी और परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।
इस राशि के लोगों की आय में वृद्धि होगी, वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। किसी पुराने इनवेस्टमेंट से लाभ मिल सकता है।
ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com