ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का अत्यधिक महत्व है, सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य देव की कृपा से सभी कार्यों में सफलता मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
सूर्य देव अभी मीन राशि में विराजमान हैं, जल्द ही वह मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव 13 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिसका असर कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा। इन राशियों की चर्चा करेंगे।
सूर्य का मेष राशि में प्रवेश बहुत शुभ साबित होने वाला है, इस दौरान किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी और धन लाभ के योग बन रहे हैं। इसके अलावा भौतिक रूप से सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी।
यह समय इनवेस्ट करने के लिए बहुत सही है, इस समय निवेश किए गए पैसों में हाई रिटर्न मिलने की संभावना है। वहीं पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी।
सूर्य का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इस समयावधि में समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा और आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे।
इस दौरान जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही बहुत दिनों से रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है। धन लाभ के योग बन रहे हैं, जिससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
सूर्य का मेष राशि में प्रवेश सिंह राशि के लिए शुभ रहने वाला है। इस समय में आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी और कार्यक्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे।
इस दौरान कड़ी मेहनत करेंगे, जिससे लाभ मिलेगा और दृढ निश्चय से कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा इस दौरान कुछ नई उपलब्धियां हासिल करेंगे।
सूर्य का राशि परिवर्तन से इन राशियों के लिए बहुत फायदेमंद रहने वाला है, ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM