मंगल ग्रह को ग्रहों के सेनापति हैं, इस समय मंगल देव मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अगले महीने राशि परिवर्तन कर कुंभ राशि में विराजमान होंगे।
मंगल देव 15 मार्च को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां शनि देव पहले से अपनी स्वराशि में विराजमान हैं। ऐसे में मंगल के प्रवेश से मंगल और शनि की युति होगी जो कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है।
मंगल और शनि की युति से कुछ राशियों पर सकारात्मक असर पड़ने वाला है, इन राशियों की चर्चा करेंगे।
यह समय वृषभ राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है, इस दौरान वृषभ राशि के लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा और पदोन्नति के योग बन रहे हैं।
इस दौरान धन लाभ के योग बन रहे हैं, इसके साथ ही किसी यात्रा के भी योग बन रहे हैं। परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
मंगल और शनि की युति मिथुन राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ रहने वाली है, नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन की उम्मीद है। वहीं बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिल सकते हैं।
कुंभ राशि के लोगों के लिए यह समय बहुत शुभ रहने वाला है, इस दौरान इस राशि के लोगों का मान-सम्मान व पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
इस समयावधि में बिजनेस के क्षेत्र में लाभ होगा, वहीं ऑफिस के कार्यों को समय पर पूरा करेंगे, जिससे सफलता मिलेगी।
ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com