Move to Jagran APP

पांच सितंबर से कैट शुरु करेगा इंडिया लिटरेसी मिशन

कैट का अभियान

By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 07:39 PM (IST)
Hero Image
पांच सितंबर से कैट शुरु करेगा इंडिया लिटरेसी मिशन

पांच सितंबर से कैट शुरु करेगा इंडिया लिटरेसी मिशन

जागरण संवाददाता, आसनसोल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को व्यापारियों में गति देने के लिए कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) शिक्षक दिवस पांच सितंबर से देश भर में व्यापारियों को शिक्षित करने के लिए कैट इंडिया लर्निंग मिशन शुरू करने जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए कैट के बंगाल चैप्टर अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा इसके अंतर्गत व्यापारियों को तकनीकी का अधिकतम उपयोग, डिजिटल पेमेंट, उपभोक्ताओं से व्यवहार, दुकान में सामान का डिस्प्ले, सही स्टाक रखना तथा समय पर कानूनों एवं नियमों का पालन करने पर सही रूप से शिक्षित करने पर जोर दिया जाएगा। यह अभियान आनलाइन सिस्टम से देश भर में चलाया जाएगा। कैट ने इसके लिए बड़ी कंपनी ग्रापोस एडूटेक के साथ करार किया है । पांच सितंबर को नई दिल्ली में एक बड़े कार्यक्रम से यह अभियान शुरू किया जाएगा। इसी दिन सभी राज्यों की राजधानी में भी कैट के राज्य चैप्टर इस अभियान को शुरू करेंगे। सुभाष अग्रवाल ने बताया की इस अभियान को अंतिम रूप देने के लिए कैट के विभिन्न राज्यों के कुछ वरिष्ठ व्यापारी नेताओं की एक बैठक नई दिल्ली में दो सितंबर को होगी। अभियान में कैट की सहयोगी कंपनी ग्रापोस एडुटेक व्यापारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक विशेष कोर्स तैयार कर रही है। जिस तरह से देश एवं वैश्विक स्तर पर व्यापार करने का तौर तरीका तेजी से बदल रहा है। उससे देश के आठ करोड़ से अधिक व्यापारियों के व्यापार पर खतरा मंडरा रहा है । देश भर में प्रतिवर्ष रिटेल व्यापार लगभग 130 लाख करोड़ रुपए का होता है। लेकिन जिस तरह से विदेशी कंपनियां हथकंडे अपना कर देश के व्यापार एवं ई कामर्स पर कब्जा करना चाहती है। उससे मुकाबला करने के लिए व्यापारियों को हर तरह से शिक्षित करना बेहद आवश्यक है। कैट ने 15 अगस्त 2023 तक देश के 25 लाख से अधिक व्यापारियों को आनलाइन कोर्स के माध्यम से शिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।