श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छठियारी पर रामचरित मानस पाठ
या यासयसाय या श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छठियारी
By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 08:03 PM (IST)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छठियारी पर रामचरित मानस पाठ
संवाद सहयोगी, रेलपार : रेलपार धदका आरपीएफ रेल कालोनी के शिव शक्ति मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार को श्रीकृष्णा जन्म की छठियारी के उपलक्ष्य में पूजा के साथ मंदिर में राम चरित मानस पाठ किया गया। जिससे मंदिर के आस पास का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। रामचरित मानस का पाठ शुरू होने से पूर्व मंदिर में भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, श्रीकृष्णा राधा सहित अन्य देवी देवतााओं पर फूल माला चढ़ाकर उनकी आराधना की गई। पूजा पाठ तथा आरती के पश्चात मंदिर प्रांगण में रामचरित मानस का पाठ शुरू किया गया। पूजा पाठ मंदिर के पुजारी आचार्य उदित नारायण ने कराया। पंडित में देवेन्द्र पांडे, सोहन पांडे, संतोष पांडे, मोहन पांडे ने पूजा पाठ में सहयोग किया। मंदिर के पुजारी उदित नारायण ने बताया कि गुरुवार को मंदिर प्रांगण में यज्ञ का आयोजन होगा। सुबह से दोपहर तक यज्ञ, पूजा पाठ के साथ रामचरित मानस का पाठ होगा, इसके बाद छठियारी पूजा का समापन होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छठियारी के अवसर पर रेलपार के चांदमारी रेल कालोनी, रामकृष्ण डंगाल, दिपुपाड़ा केएस रोड, धदका रोड आदि में पूजा अर्चना की गई।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।