Move to Jagran APP

Bengal: बर्द्धमान में रेलवे टंकी गिरने से तीन यात्रियों की मौत, 30 जख्मी; अफरा-तफरी मची

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर अचानक पानी के टंकी का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए। पूर्व रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 13 Dec 2023 05:36 PM (IST)
Hero Image
बर्द्धमान में रेलवे टंकी गिरने से तीन यात्रियों की मौत (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, बर्द्धमान। पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर अचानक पानी के टंकी का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जख्मी लोगों का इलाज बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे की वजह से अफरा-तफरी मच गई।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बर्द्धमान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो-तीन के बीच यह टैंक है। जिसकी जल धारण क्षमता लगभग 53,000 गैलेन लीटर है। बुधवार को स्टेशन पर शेड के नीचे यात्री बैठे हुए थे। दोपहर लगभग 12 बजे अचानक टंकी का एक साइड का हिस्सा टूट गया। जिसका हिस्सा शेड को लेकर नीचे चला गया। जिससे वहां बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लगभग 30 यात्रियों को इलाज के लिए बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां 35 वर्षीय माफिजा खातून, 17 वर्षीय क्रांति कुमार समेत तीन की मौत हो गई। बाकी लोगों को इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: ममता सरकार भाजपा विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक को दे सकती है चुनौती, राष्ट्रगान के कथित अपमान का है मामला

जांच के लिए कमेटी का गठन

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल, आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। अन्य यात्रियों की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया। वहीं, प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन से ट्रेनों का आवगमन भी बंद कर दिया। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। रेलवे की ओर से घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है। मालूम हो कि इसके पहले साल 2020 में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार का एक हिस्सा गिर गया था, जिसमें एक यात्री की मौत हुई थी।

पूर्व रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया,

नियमित टंकी की मरम्मत एवं जांच होती है। एक दुर्घटना हुई है। जिसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। कोई घटना भविष्य में न हो, इस पर ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ट्रामों का परिचालन बंद करने को पुलिस की जनहित याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट नाराज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।