बर्द्धमान में अनुब्रत ने किया नाश्ता, दालपुरी-घुघनी
बर्द्धमान में अनुब्रत ने किया नाश्ता दालपुरी-घुघनी
By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 07:27 PM (IST)
बर्द्धमान में अनुब्रत ने किया नाश्ता, दालपुरी-घुघनी
संवाद सहयोगी, बर्द्धमान : गो तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को बुधवार को आसनसोल सीबीआइ कोर्ट में पेश किया गया। सुबह में कोलकाता से सीबीआइ की टीम कड़ी सुरक्षा में अनुब्रत को लेकर आसनसोल के लिए रवाना हुई। इस दौरान बर्द्धमान के शक्तिगढ़ में अनुब्रत को नाश्ता करवाया गया। जहां उन्होंने दालपुरी एवं घुघनी खाया। हालांकि मधुमेह रोगी होने के कारण शक्तिगढ़ का प्रसिद्ध लेंगचा नहीं खा सके।सीबीआइ ने अनुब्रत को रिमांड पर लिया था। उनसे कोलकाता के निजाम पैलेस में पूछताछ हो रही थी। वहां से सुबह सीबीआइ की टीम आसनसोल सीबीआइ कोर्ट पेशी के लिए निकली। इस बीच सुबह करीब साढ़े दस बजे अनुब्रत को लेकर सीबीआइ की टीम शक्तिगढ़ पहुंची। जहां एक ढाबे में अनुब्रत को लेकर गई। करीब पंद्रह मिनट टीम वहां नाश्ता के लिए रूकी रही, फिर निकल गई। ढाबा के मालिक ने बताया कि उन्हें दालपुरी, घुघनी के साथ चाय पिलाया गया। उनके साथ मौजूद सीबीआइ के पांच अधिकारियों ने भी वहां नाश्ता किया।
अनुब्रत के रुकने की सूचना मिलते ही उमड़ी भीड़ : अनुब्रत के ढाबा में रुकने की खबर भी आसपास के इलाके में फैल गई। स्थानीय लोगों की भीड़ भी ढाबा के सामने उमड़ गई। जहां जय बांग्ला नारेबाजी भी कुछ लोगों ने की। सभी अनुब्रत को एक बार देखना चाहते थे। फिर कड़ी सुरक्षा में सीबीआइ की टीम वहां से अनुब्रत को लेकर निकल गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।