Move to Jagran APP

60 लोगों ने किया रक्तदान, दिया गया प्रमाण पत्र

ििििििििििि 60 लोगों ने किया रक्तदान दिया गया

By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 07:54 PM (IST)
Hero Image
60 लोगों ने किया रक्तदान, दिया गया प्रमाण पत्र

60 लोगों ने किया रक्तदान, दिया गया प्रमाण पत्र

संवाद सहयोगी, रानीगंज : रानीगंज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र आलू गोरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 60 बोतल रक्त संग्रह किया गया। जिसमें अधिकांश महिलाएं थीं। रानीगंज बोरो के प्रभारी एवं पूर्व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दीपेंदु भगत ने कहा कि महिलाओं में रक्तदान के प्रति ऐसी भावना बहुत कम देखने को मिलती है। रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भी दिया। साथ ही अस्पताल की आवश्यकताओं पर भी चर्चा किया। इस अवसर पर रानीगंज चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया ने कहा कि रानीगंज में एक के बाद एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। समय की मांग के अनुकूल चलने की जरूरत भी है। इससे बड़ा दान नहीं हो सकता। केंद्र के प्रमुख चिकित्सक डा. अरशद अहमद ने कहा कि अंचल के लोगों जिस प्रकार से उत्साह दिखाया है लगता है रक्तदान के प्रति इनकी विशेष सहानुभूति है और जरूरत भी है। रक्तदान करने से क्या लाभ होता है इस विषय पर भी जानकारी देने की जरूरत है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।