पुलिस निष्क्रियता के खिलाफ कुल्टी थाना का घेराव
कुल्टी कुल्टी के चौरंगी थाना अंतर्गत लक्ष्मणपुर की एक युवती के यौन शोषण के पांच माह बीत ज
कुल्टी : कुल्टी के चौरंगी थाना अंतर्गत लक्ष्मणपुर की एक युवती के यौन शोषण के पांच माह बीत जाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिलने और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ शनिवार को टीएमसी यूथ के राज्य महासचिव विश्वजीत चटर्जी के नेतृत्व में टीएमसी नेताओं के साथ सैकड़ों लोगों ने कुल्टी थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। कुल्टी थाना के समक्ष प्रदर्शन से पूर्व टीएमसी द्वारा यौनशोषण की शिकार युवती एवं उसकी दो माह की बेटी, परिजनों के जुलूस के साथ कुल्टी थाना के समक्ष पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। धरना में बड़ी संख्या में महिलाएं यौनशोषण की शिकार युवती के समर्थन में न्याय की मांग की तख्तियां लेकर शामिल हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक युवती को न्याय नहीं मिलता प्रदर्शन जारी रहेगा।
कुल्टी थाना के समक्ष धरना प्रदर्शन के दौरान टीएमसी यूथ के राज्य महासचिव विश्वजीत चटर्जी ने कहा कि टीएमसी अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ाई जारी रखेगी। 5 माह पूर्व लक्ष्मणपुर निवासी एक युवती का लक्ष्मणपुर निवासी गोविद बाउरी ने विवाह का प्रलोभन देकर यौनशोषण किया गया था। जिसके बाद युवती के परिवारवालों ने चौरंगी थाने में लिखित शिकायत की थी। परंतु घटना के पांच माह बीतने के बावजूद शोषण की शिकार युवती एवं उसके परिवार को न्याय नहीं मिला और नही पुलिस आरोपित को पकड़ पाई। उल्टे शोषित परिवारवालों पर हमला एवं अत्याचार के साथ मामला उठाने का दबाव दिया जाने लगा। इस मामले में पुलिस की भूमिका पूरी तरह निष्क्रिय रही। ऐसे में युवती एवं उसके परिवारवालों को न्याय दिलाने एवं आरोपित पर कार्रवाई की मांग को लेकर टीएमसी को आंदोलन पर उतरना पड़ा ।