Move to Jagran APP

तूफान को लेकर रेल प्रशासन भी मुस्तैद

संवाद सहयोगी रेलपार चक्रवाती तूफान यास को लेकर आसनसोल रेल प्रशासन हाई अलर्ट पर है। त

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 May 2021 10:55 PM (IST)Updated: Tue, 25 May 2021 10:55 PM (IST)
तूफान को लेकर रेल प्रशासन भी मुस्तैद

संवाद सहयोगी, रेलपार : चक्रवाती तूफान यास को लेकर आसनसोल रेल प्रशासन हाई अलर्ट पर है। तूफान को देखते हुए आसनसोल रेल प्रशासन ने भी एतिहात के तौर पर कई कदम उठाए हैं। इसके तहत आसनसोल के विभिन्न रेल यार्डों में खड़ी ट्रेनों की बोगियों की सुरक्षा को लेकर बोगियों को मोटी-मोटी लोहे की जंजीरों से बांधा गया है। यार्डों में पटरी पर खड़ी बोगियों के चक्के के नीचे लोहे तथा काठ का स्किड लगाया जा रहा है। बोगी की रैक के एयर ब्रेक के गैस पाइप लाइन को डिस्चार्ज किया जा रहा है। ताकि तेज हवा में लोहे की जंजीर बोगियों को जकडे़ रहे तथा चक्के के नीचे लगाया गया स्किड बोगी को रोककर रखे। इसके साथ ही रेलवे की कोचिग कॉम्पलेक्स यार्ड में वाशिग पीट पर खड़ी रैक को हटाकर दूसरे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। जिससे पीट के अगल-बगल में लगे पेड़ गिरने से रैक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचे। वही विभिन्न स्थानों पर जलापूर्ति के लिए लगाए गए प्लास्टिक के टैंक को पानी से भरा जा रहा है। जिससे तेज आंधी अथवा तूफान से खाली टंकी को नुकसान नहीं पहुंचे। रेलवे के टीआरडी ओवर हेड विभाग को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। विभागीय कर्मियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन की तरफ से यास को देखते हुए हर समय सतर्क रहने को कहा गया है। किसी भी तरह की अनहोनी अथवा किसी भी तरह के नुकसान होने पर, कोई सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के साथ-साथ खुद तैयार रहने का निर्देश है। ऑन ड्यूटी स्टाफ के अलावा ऑफ ड्यूटी स्टाफ को भी जरूरत पड़ने पर ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। इस बारे में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ गौतम सरकार ने कहा कि चक्रवाती तूफान को देखते हुए रेलवे हाई अलर्ट पर है। रेलवे के प्रत्येक विभाग को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। खासकर टीआरडी, परिचालन विभाग, मेडिकल, कोचिग विभाग, कैरेज एंड वैगन, विद्युत विभाग, आइओडब्लू आदि शामिल हैं। दो दिन पूर्व रेल अधिकारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने बैठक कर सभी को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.