Move to Jagran APP

तृणमूल के कार्यालय में तोड़फोड़, भाजपा पर आरोप

संवाद सूत्र कूचबिहार तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई। उक्त आरो

By JagranEdited By: Updated: Sun, 31 Jan 2021 08:11 PM (IST)
Hero Image
तृणमूल के कार्यालय में तोड़फोड़, भाजपा पर आरोप

संवाद सूत्र, कूचबिहार: तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई। उक्त आरोप भाजपा पर लगा है। यह घटना कूचबिहार के हावड़ाहाट इलाके में घटी है। रविवार सुबह को जब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे तो सबकुछ बिखरा और टूटा पड़ा था। तृणमूल ने आरोप लगाया कि भाजपा के बदमाश कार्यालय में तोड़फोड़ किया। इस घटना को लेकर हावराहाट बाजार इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। रविवार को इलाके में सभी दुकानें बंद रही। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। तोड़फोड़ को लेकर इलाके का माहौल न बिगड़े, इसलिये काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। आरोप है कि कार्यालय के भीतर रखे सामान को नुकसान पहुंचाया गया है। तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पार्थप्रतिम राय ने कहा कि भाजपा इलाके में अशांति का माहौल बनाना चाहती है। इसलिये पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है। वहीं भाजपा की जिलाध्यक्षा मालती रावा ने उक्त आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है। उन्होंने इस तोड़फोड़ को तृणमूल की आपसी गुटबाजी का नतीजा बताया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही यहां काफी अशांति हुई थी। अब विधानसभा चुनाव से पहले फिर एक बार अशांति बनाने की कोशिश की जा रही है। इधर, दक्षिण विधानसभा केंद्र के तृणमूल कांग्रेस विधायक मिहिर गोस्वामी के भाजपा में शामिल होने के बाद से हावड़ाहाट बाजार इलाके में राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है। चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आएगी, इस प्रकार की घटनाएं और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।