कूचबिहार में बीएसएफ इंटर फ्रंटियर क्रास कंट्री प्रतियोगिता शुरू, कई राज्यों से पहुंचे जवान
कूचबिहार में बीएसएफ इंटर फ्रंटियर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आज गुरूवार (आठ सितंबर) से शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बीएसएफ के 11 सीमांत क्षेत्रों के जवान यहां आए हैं। प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर पंजाब राजस्थान गुजरात समेत 11 सीमांत क्षेत्रों के जवान हिस्सा लेंगे।
By Edited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 07:06 PM (IST)
कूचबिहार, संवाद सूत्र। कूचबिहार में बीएसएफ इंटर फ्रंटियर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आज गुरूवार (आठ सितंबर) से शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बीएसएफ के 11 सीमांत क्षेत्रों के जवान यहां आए हैं। प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात समेत 11 सीमांत क्षेत्रों के जवान हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता को लेकर आज बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय गोपालपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर रवींद्र सिंह रणावत का अभिनंदन किया गया।
कल शुक्रवार को कूचबिहार में बीएसएफ गोपालपुर सेक्टर मुख्यालय से 10 किमी की दौड़ आयोजित की जाएगी, जिसमें 66 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। इस मौके पर ब्रिगेडियर रवींद्र सिंह रणावत ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन किया। कहा कि सीमा पर ड्यूटी के अलावा जिस तरह से जवानों ने प्रतियोगिता के लिए खुद को तैयार किया है, उस पर हमें गर्व है। खेल मानसिक स्वास्थय और काम में भी चुस्त-दुरुस्त बने रहने के लिए बेहद जरूरी है। सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता को कड़ी मेहनत के साथ पूरा करें और अपना बेस्ट दें। टीम कोई भी जीतें, बीएसएफ की प्रतिष्ठा और ऊंचाइ छूएगी। प्रतियोगिता में हारने वालों को भी निराश नहीं होना चाहिए। हार भी हमें जीवन में महत्वपूर्ण सीख दे जाती है। इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।
बीएसएफ इंटर फ्रंटियर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर संबोधन देते मुख्य अतिथि। जागरण फोटो। भारत-बांग्लादेश से तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार :
बीएसएफ के 98वीं बटालियन ने बुधवार देर रात को कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेशा बॉर्डर आउट पोस्ट पर दलाल सहित तीन बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। आरोपित असमद अली (29) (दलाल) बांग्लादेश के कुड़ीग्राम जिले के नागेश्वरी थाना इलाके का निवासी बताया गया है। वहीं अब्दुल करीम इस्लाम (19) रामखाना गांव का निवासी है। सफिकुल इस्लाम (30) बांग्लादेश के रांधा थाना इलाके का निवासी है। पकड़े गए नागरिकों को मेखलीगंज पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ में पता चला कि वे काम की तलाश में अवैध रुप से सीमा पार कर दिल्ली जा रहे थे। वहां उन्हें पहले से मौजूद दलालों की सहायता से काम उपलब्ध कराया जाना था।
विदित हो कि सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय जलपाईगुड़ी के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न वाहिनियां भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है, जिसके चलते आए दिन बांग्लादेशी नागरिक पकड़े जा रहे हैं। विगत 5 अगस्त को भी सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय जलपाईगुड़ी के अधीन कार्यरत 98वीं वाहिनी के बहादुर जवानों ने एक भारतीय दलाल के साथ दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।