Move to Jagran APP

जमीन विवाद को लेकर झड़प, गोली लगने से एक की मौत

संवाद सूत्रदिनहाटा जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में एक व्यक्ति को गोली लगने से

By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 09:01 PM (IST)
Hero Image
जमीन विवाद को लेकर झड़प, गोली लगने से एक की मौत

संवाद सूत्र,दिनहाटा: जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में एक व्यक्ति को गोली लगने से मौत हो गयी। यह घटना मंगलवार को दिनहाटा के नजीरहाट ब्लॉक के पूर्वी शिकारपुर इलाके में हुई। मृत व्यक्ति का नाम मोमिनुल सरकार (40) बताया गया है। इस हत्या के मुख्य आरोपित बप्पा हुसैन को पुलिस तलाश रही है। इस घटना से इलाके में काफी तनाव का माहौल है। घटना की खबर मिलते ही साहेबगंज थाने से पुलिस मौके पर पहुंची थी। गौरतलब है कि घटना दिनहाटा के दो नंबर नजीरहाट ब्लॉक के पूर्वी शिकारपुर इलाके में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। अचानक बप्पा हुसैन ने अपनी जेब से पिस्टल निकाली और मोमिनुल सरकार के सीने में ठोक दिया। गोली लगने से मोमिनुल सरकार की मौके पर ही मौत हो गयी। गोली मारकर आरोपित बप्पा हुसैन मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर दिनहाटा थाना के एसडीपीओ त्रिदीव सरकार, साहेबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जाच शुरू कर दी है। पुलिस की कार्रवाई से स्थिति पर काबू पाया गया। पुलिस इस बात की भी जाच कर रही है कि आखिर आरोपित बप्पा सरकार के पास पिस्टल कहां सेआई। हालाकि पुलिस ने अभी तक आरोपी बप्पा हुसैन को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस पिस्तौल तक बरामद नहीं कर पाई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने इससे पहले दिनहाटा के अलग-अलग इलाकों से आग्नेयास्त्र बरामद किया था। सिलीगुड़ी होते हुए बिहार के अलग-अलग इलाकों से दिनहाटा में हथियार पहुंच रहे है। कुछ दिन पहले पुलिस ने कूचबिहार शहर में कई लोगों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अनुमान लगाया कि आग्नेयास्त्र कूचबिहार शहर के रास्ते दिनहाटा आ रहे है। पिछले लोकसभा चुनाव से पहले और 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद भी, दिनहाटा में हुई राजनीतिक झड़पों में बम के अलावा आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।