नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप तृणमूल श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष पर
संवादसूत्र कूचबिहार कूचबिहार तृणमूल श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष परिमल बर्मन पर कालेज में नौक
By JagranEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2022 08:33 PM (IST)
संवादसूत्र, कूचबिहार : कूचबिहार तृणमूल श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष परिमल बर्मन पर कालेज में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा है। नौकरी में भ्रष्टाचार ने जहा सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को राज्य भर में बेचैन कर दिया है, वहीं कूचबिहार में तृणमूल मजदूर संगठन के नेता के खिलाफ नौकरी में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हड़कंप मच गया है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ टेट भ्रष्टाचार के मामले के बाद कूचबिहार में कालेज की नौकरियों के लिए पैसे लेने की इस घटना के कारण जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वही आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष परिमल बर्मन ने इस आरोप को मानने से इंकार किया है।
आरोप है कि 2018 में सारथीबाला कालेज में ग्रुप डी भर्ती जारी की गई थी। उस समय परिमल बर्मन ने आशुतोष दत्त के बेटे आशुतोष दत्ता को चपरासी पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख बीस हजार रुपये लिए थे और वादा किया कि 15 से एक महीने के भीतर काम हो जाएगा। लेकिन लगभग चार साल बीत चुके हैं, फिर भी नौकरी का कोई अता-पता नहीं है। इधर राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री परेश चंद्र अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी की नौकरी में भ्रष्टाचार के कारण नौकरी चली गई। उन्हें अपनी चार साल की सेवा का पैसा वापस करना पड़ा। एसएससी भ्रष्टाचार सामने आने के बाद ही आशुतोष दत्त यह कदम उठा पाए। आरोपी आशुतोष दत्त और उनके बेटे आशीष दत्त ने कहा कि 2018 में जब इस चपरासी पद के लिए दस्तावेज जारी किए गए थे फिर हमने इंटक के अध्यक्ष परिमल बर्मन को 7 लाख करोड़ रुपये दिए। 15 से 1 महीने के बीच नौकरी देने के नाम पर आज साढ़े चार साल बिना नौकरी के ही बीत गए। मेरा बड़ा बेटा मर गया है और मेरा छोटा बेटा बेरोजगार है मैं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाता था अब सेवानिवृत्त हो गया है। इसको लेकर आज हमने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।