कपड़े के भीतर छिपाकर रखे था 11 किलो गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
-रेलवे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाया अभियान -अगरतल्ला से हबीबगंज जाने वाली गांडी संख्या
By JagranEdited By: Updated: Tue, 07 Dec 2021 08:09 PM (IST)
-रेलवे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाया अभियान
-अगरतल्ला से हबीबगंज जाने वाली गांडी संख्या 01666 डाउन में चलाया गया अभियान संवाद सूत्र,कूचबिहार: गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल आदित्य कुमार मीणा जो कि अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम दस्ते के प्रभारी भी है। उनके नेतृत्व में कॉन्स्टेबल जगत बर्मन, कांस्टेबल विजय कुमार और कांस्टेबल सुभाष मीणा सहित उप निरीक्षक प्रेम सिंह मीणा के साथ संयुक्त अभियान में न्यू कूच बिहार रेलवे स्टेशन पर सघन जाच अभियान चलाया। अभियान के दौरान अगरतला से हबीबगंज जाने वाली गाड़ी संख्या 01666 डाउन के रवानगी होते ही अलार्म चैन खींच कर गाड़ी को रोका गया। उस दौरान दो संदिग्ध रेलयात्री इस ट्रेन के जनरल कोच से उतरकर शयनयान कोच में जाने की कोशिश कर रहे थे। दोनों संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई। शर्ट के भीतर बड़ी चालाकी से 11 किलो गांजा चिपका कर रखा था। पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि वह लोग अगरतला से गाजा लेकर आए थे और हाजीपुर के लिए इस ट्रेन में बैठे हुए थे।जब ट्रेन में जाच अभियान चल रहा था तो उससे बचने के लिए उन्होंने दूसरे कोच में जाने की योजना बनाई इसी दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद रेलवे सुरक्षा बल की सीपीडीएस टीम ने उनको पकड़ के गिरफ्तार कर लिया। पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम व पता गुलशन कुमार बताया। उसकी उम्र 18 वर्ष और गांव मंसूरपुर, थाना-बिदुपुर और जिला- वैशाली (बिहार) बताया। दूसरा छोटू पासवान जो कि 20 साल का है। उसका गाव सिखपुर, थाना राजा पाकर, जिला-वैशाली (बिहार) है। गांजा का बाजार मूल्य एक लाख 10 हजार बताया गया है। इसके बाद इसकी सूचना सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दीपक चौधरी को दी गई तत्पश्चात वह मौके पर पहुंचे तथा अपने दिशानिर्देश में संबंधित कार्यवाही पूर्ण करवाई। गिरफ्तार व्यक्तियों को रेलवे सुरक्षा बल थाना न्यू कूच बिहार में ले जाकर निरीक्षक महोदय के समक्ष पेश किया गया। उसके बाद उप निरीक्षक आदित्य कुमार मीणा के द्वारा दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ जीआरपी थाने में लिखित एफ आई आर दर्ज कराई गई जिसके आधार पर जीआरपी थाना न्यू कूचबिहार ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके गिरफ्तार व्यक्तियों को एनडीपीएस कोर्ट कूचबिहार में पेश कर दिया गया
इस तरीके से गाजा तस्करी करने वाले शातिर तस्करों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए
रेलवे सुरक्षा बल अलीपुरद्वार के मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री सैम प्रशात जे आर ने सीपीडीएस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक आदित्य कुमार मीणा की कार्य करने के तरीके की तारीफ करते हुए टीम को विभाग द्वारा पुरस्कृत किए जाने के लिए आश्वस्त किया तथा इस तरह की कार्रवाई आगे भी करते रहने का निर्देश दिया। कैप्शन : 1.शर्ट के नीचे छिपाया गया गांजा 2. तस्करों के साथ रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।