शिक्षक नियुक्ति का आश्वासन देकर पैसे लेने के मामले में शिक्षिका गिरफ्तार
संवादसूत्र बालुरघाट प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति का झासा देकर कथित तौर पर पैसे वसूलने के अ
By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 06:48 PM (IST)
संवादसूत्र, बालुरघाट : प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति का झासा देकर कथित तौर पर पैसे वसूलने के आरोप में एक शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया। सोमा मंडल नाम की शिक्षिका को बालुरघाट थाने ने इस दिन बालुरघाट कोर्ट में पेश किया। जहां उसे पुलिस ने तीन दिन के लिए हिरासत में ले लिया। वह इस घटना का एक अन्य आरोपी शिक्षिका का पति व तृणमूल नेता फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बालुरघाट अदालत के सरकारी वकील देबाशीष कर्मकार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जब कोर्ट रूम में पेश किया गया तो उसने पुलिस की अर्जी के आधार पर उसे तीन दिन की पुलिस रिमाड में भेजा गया।
बता दें कि पूरे राज्य में शिक्षक पद की नियुक्ति को लेकर गड़बड़ का माहौल है। सीबीआई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जाच कर रही है। ऐसे में शनिवार को बालुरघाट में फर्जीवाड़े और शिक्षकों को नौकरी देने के नाम पर आरोप लगे थे। बालुरघाट ब्लॉक के चक्काशी गाव निवासी बिप्लब मंडल और उसकी पत्नी पर 2017 में प्राथमिक नौकरी दिलाने के नाम पर जिले के कई लोगों से करीब करोड़ रुपये लेने का आरोप है। कहा जाता है कि वे लोगों को आसानी से बेवकूफ बना लेते थे और पूर्व शिक्षा मंत्री के संपर्क में होने का दावा कर इस पैसे को वसूल कर लेते थे। मसलन बालुरघाट क्षेत्र निवासी बिप्लब मंडल ने बालुरघाट ब्लाक के नुनिल क्षेत्र निवासी के नकुल मंडल से साढ़े चार लाख रुपये लिए। नकुल मंडल ने बेटी को नौकरी दिलाने के लिए पैसे दिए थे। उसके बाद भी और भी पैसे दिए, लेकिन वह नहीं मिले। अब तक वे बिप्लब मंडल से पैसे मागते थे तो उन्हें नौकरी का आश्वासन दिया जाता था। लेकिन इस बार नौकरी चाहने वाले अब उन पर भरोसा नहीं कर सके। इसलिए शनिवार को नौकरी के इच्छुक अभ्यार्थी उसके घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। नौकरी चाहने वालों ने बिप्लब मंडल की पत्नी को घेरकर विरोध किया। सूचना मिलने पर बालुरघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे प्रदर्शनकारियों के हाथ से छुड़ाकर थाने ले आई। बाद में, नौकरी के इच्छुक लोगों की शिकायत के आधार पर सोमा मंडल नाम की शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।