कोरोना संक्रमित होने से प्रशासन ने बंद करवाया नदीपार गर्ल्स हाईस्कूल
-बीएल हाईस्कूल को भी किया गया था बंद -नदीपार गर्ल्स स्कूल चार दिनों के लिए तथा छात्रावास दस
By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Jul 2022 07:44 PM (IST)
-बीएल हाईस्कूल को भी किया गया था बंद
-नदीपार गर्ल्स स्कूल चार दिनों के लिए तथा छात्रावास दस दिनों के लिए रहेगा बंद -जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोलकॉल पालन करने की दी सलाह -कुछ दिन पहले स्कूल की शिक्षिका भी हुई थी संक्रमित, जिले में 300 से ऊपर है सक्रिय मामले
संवाद सूत्र,बालुरघाट: दक्षिण दिनाजपुर में कोरोना का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कारण नदीपार एनसी गर्ल्स हाई स्कूल को जिला प्रशासन ने बंद कर करने का निर्देश दिया। स्कूल के साथ-साथ छात्रावास भी बंद करवा दिया गया है। गुरुवार को जिला प्रशासन के आदेश पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस स्कूल में कोरोना टेस्ट कैंप का आयोजन किया था। कोविड टेस्ट में छात्रावास की दो छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली। अभी पिछले हफ्ते ही इस स्कूल की एक शिक्षिका कोरोना से संक्रमित हुई थी और छात्रावास में कम से कम 20 छात्राएं बुखार और कोरोना के अन्य लक्षणों से बीमार हुई थी। यह खबर फैलते ही बालुरघाट के नदीपार गर्ल्स हाई स्कूल में खलबली मच गयी। छात्राओं को बिना किसी विशेष उपचार के और बिना कोरोना वायरस के परीक्षण के छात्रावास में रखा गया था। मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने स्कूल में मेडिकल टीम भेजी और मेडिकल व कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए। उसके बाद उस स्कूल के छात्रावास में कई छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी।
बतादें कि जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना औसतन 25 से 30 लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है। चौथी लहर में दो लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। प्रशासन विशेष रूप से स्कूल के छात्रों को लेकर चिंतित है। इस दौरान बालुरघाट प्रखंड के भाटपारा ग्राम पंचायत के चक्रम बीएल हाई स्कूल के दो छात्र कोरोना से संक्रमित हो गए. उसके बाद स्कूल बंद कर दिया गया और प्रभावित छात्रों को घर भेज दिया गया। बालुरघाट के एक अन्य स्कूल नदीपार गर्ल्स स्कूल को भी कोरोना के डर से बंद कर दिया गया। छात्रावास की 77 छात्राओं में से 20 छात्राएं बीमार हैं। आज 20 छात्राओं का कोरोना परीक्षण किया गया। शुरुआती रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद उनमें से दो में कोरोना का पता चला।
नदीपार गर्ल्स हाई स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका रीता धर ने कहा कि स्कूल के छात्रावास में कई छात्राएं बुखार, सर्दी और खासी से पीड़ित थी। गुरुवार को जिलाधिकारी की पहल पर स्कूल में ही कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था की गयी। वहीं, छात्रावास के दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके चलते छात्रावास को 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूल की कक्षाएं अगले सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जिलाधिकारी बिजिन कृष्णा ने बताया कि बुधवार को मामले की जानकारी मिलने के बाद ही उस स्कूल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। स्कूल को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। पूरे जिले में कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कैप्शन : नदीपार गर्ल्स हाईस्कूल के द्वार पर लगा नोटिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।