Move to Jagran APP

Weather Forecast News Update: बंगाल में चक्रवाती तूफान के बाद अब काल बैसाखी का कहर, तीन की मौत

चक्रवाती तूफान के बाद अब काल बैसाखी का कहरअगले कुछ दिनों तक आंधी- तूफान का दौर जारी रहने की चेतावनी-एम्फन के बाद सामान्य हो रहे जनजीवन पर फिर भारी असर।

By Preeti jhaEdited By: Updated: Thu, 28 May 2020 03:48 PM (IST)
Weather Forecast News Update: बंगाल में चक्रवाती तूफान के बाद अब काल बैसाखी का कहर, तीन की मौत
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में चक्रवाती तूफान के बाद अब काल बैसाखी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में काल बैसाखी की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं। कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हुगली जिले के आरामबाग, उत्तर 24 परगना जिले और पश्चिम बर्दवान जिले में काल बैसाखी ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। मौतें भी इन्हीं तीन जिलों में हुई हैं।

काल बैसाखी की वजह से कोलकाता में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं। मौसम विभाग ने कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में अगले कुछ दिनों तक काल बैसाखी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। गौरतलब है कि दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिले चक्रवाती तूफान के कहर से अब तक उबर नहीं पाए हैं। वहां सामान्य जनजीवन अभी भी अस्त-व्यस्त है ।

बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है और इंटरनेट सेवाएं भी ठप पड़ी हुई हैं। ऐसे में काल बैसाखी जनजीवन को एक बार फिर असामान्यता की ओर धकेल रही है। मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में आंधी-तूफान के साथ हो रही बारिश को मानसून से पहले की वर्षा करार दिया है।

मॉनसून के इस साल सात जून तक बंगाल में दस्तक देने की बात है। अगर ऐसा होता है तो इस बार मानसून दो दिन पहले सूबे में पहुंच जाएगा। मानसूनी बादल सबसे पहले उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में पहुंचेंगे और वहां से सिलीगुड़ी होते हुए 11 जून को कोलकाता में दस्तक देंगे । कोलकाता में पहले मानसून की बारिश 10 जून से शुरू होने का अनुमान था लेकिन बाद में समीक्षा कर इसे एक दिन बढ़ा दिया गया। गुरुवार सुबह कोलकाता व आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हुई। महानगर में कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है, जिससे वहां बिजली व इंटरनेट सेवा सामान्य करने के काम में दिक्कतें पेश आ रही हैं । 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।