अग्रगामी संघ चैम्पियन
जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी दक्षिण दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट प्लेयर्स एसोसिएशन की ओर से बालुरघाट
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दक्षिण दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट प्लेयर्स एसोसिएशन की ओर से बालुरघाट में आयोजित विजय कुमार साहा ट्रॉफी नॉक-आउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैम्पियनशिप सिलीगुड़ी के अग्रगामी संघ की टीम चैम्पियन हुई है। गत रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में इस टीम ने प्रतिद्वंद्वी कोलकाता की आर्यन्स क्लब टीम को 60 रनों से पराजित कर चैम्पियन ट्रॉफी अनपने नाम की। अग्रगामी संघ के ही बी. अमित मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राशिद हुसैन व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हरतिंदर सिंह हुए। इस चैम्पियन टीम को चैम्पियन ट्रॉफी और एक लाख रुपये पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया। अपनी टीम की इस उपलब्धि पर अग्रगामी संघ (सिलीगुड़ी) के अध्यक्ष परितोष भौमिक, सचिव पार्थ सारथी दास, कोच जयंत भौमिक व सदस्य ज्योति दे सरकार आदि ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने टीम सदस्यों को बधाई देते हुए उनके और भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने यह भी कहा कि सिलीगुड़ी में यदि क्रिकेट खेल के विकास हेतु आवश्यक आधारभूत संरचना यानी एक बेहतर स्टेडियम की व्यवस्था कर दी जाए तो यहां के खिलाड़ी और भी एक से बढ़ कर एक परचम लहराएंगे। -------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दक्षिण दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट प्लेयर्स एसोसिएशन की ओर से बालुरघाट में आयोजित विजय कुमार साहा ट्रॉफी नॉक-आउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैम्पियनशिप सिलीगुड़ी के अग्रगामी संघ की टीम चैम्पियन हुई है। गत रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में इस टीम ने प्रतिद्वंद्वी कोलकाता की आर्यन्स क्लब टीम को 60 रनों से पराजित कर चैम्पियन ट्रॉफी अनपने नाम की। अग्रगामी संघ के ही बी. अमित मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राशिद हुसैन व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हरतिंदर सिंह हुए। इस चैम्पियन टीम को चैम्पियन ट्रॉफी और एक लाख रुपये पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया। अपनी टीम की इस उपलब्धि पर अग्रगामी संघ (सिलीगुड़ी) के अध्यक्ष परितोष भौमिक, सचिव पार्थ सारथी दास, कोच जयंत भौमिक व सदस्य ज्योति दे सरकार आदि ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने टीम सदस्यों को बधाई देते हुए उनके और भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने यह भी कहा कि सिलीगुड़ी में यदि क्रिकेट खेल के विकास हेतु आवश्यक आधारभूत संरचना यानी एक बेहतर स्टेडियम की व्यवस्था कर दी जाए तो यहां के खिलाड़ी और भी एक से बढ़ कर एक परचम लहराएंगे।