Move to Jagran APP

अमित शाह ने केंद्रीय बलों के आला अधिकारियों के साथ की उच्‍च स्तरीय बैठक, अंतरराष्‍ट्रीय सीमा सुरक्षा पर हुई चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात केंद्रीय बलों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक एस एल थाओसेन तथा बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी अजय सिंह शामिल हए।

By Edited By: Updated: Sun, 25 Sep 2022 01:05 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्‍वीर।
सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। मिली जानकारी के अनुसार वे बिहार दौरे के दूसरे दिन शनिवार को बिहार के किशनगंज स्थित बीएसएफ कैंप पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी थे। वहां उन्होंने विभिन्न अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात केंद्रीय बलों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बीएसएफ,आइटीबीपी और एसएसबी के आला अधिकारी शामिल हुए। इसमें बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह, सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक एस एल थाओसेन तथा बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी अजय सिंह का नाम उल्लेखनीय है। बैठक में सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

इस मौके पर बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी अजय सिंह ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर उभरती चुनौतियों और उनसे निपटने की रणनीतियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने गृह मंत्री को उत्तर बंगाल सीमांत क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ द्वारा अपनाए गए सीमा सुरक्षा उपायों की भी जानकारी दी। इसके पश्चात एसएसबी, सिलीगुड़ी फ्रंटियर के आइजी और आइटीबीपी के आइजी ने भी गृह मंत्री को अपने-अपने कार्यक्षेत्र पर प्रस्तुति दी। बैठक के दौरान गृह मंत्री शाह ने सीमा पार अपराधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर अंकुश के लिए चौबीसों घटे सीमा पर कड़ी निगरानी रखनी होगी। उन्होंने ड्यूटी के दौरान सैनिकों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में भी चर्चा की और ईमानदारी और समर्पण के साथ मातृभूमि के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा की। गृह मंत्री शाह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की भी समीक्षा की। बैठक के बाद गृहमंत्री शाह बीएसएफ के हेलिकाप्टर से बागडोगरा पहुंचे और यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।