एयरपोर्ट पर विमान यात्रा के साथ मुफ्त में इलाज की भी व्यवस्था
बागडोगरा एयरपोर्ट पर अब विमान यात्रियों को आपातकालीन स्थिति अथवा प्राथमिक उपचार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
सिलीगुड़ी,[जासं]।बागडोगरा एयरपोर्ट पर अब विमान यात्रियों को आपातकालीन स्थिति अथवा प्राथमिक उपचार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अब उनका प्राथमिक उपचार एयरपोर्ट ही किए जाने की व्यवस्था बागडोगरा एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा की जा रही है।
एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बागडोगरा एयरपोर्ट अथॉरिटी व सिलीगुड़ी के एक मल्टी स्पेशयलिटी नर्सिग होम के साथ समझौता किया गया है। यह सुविधा इस महीने की 25 तारीख तक चालू हो जाएगी। बताया गया कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर दो बेड वाला मेडिकल इंस्पेक्शन (चिकित्सकीय परीक्षण) रूम है, जहां जरूरत पड़ने पर मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया जाता है। बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि कभी-कभी विमान में बीमार लोग भी होते हैं तथा विमान के लैंड करने के साथ ही उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण की जरूरत होती है। विमान पकड़ने आने वाले कुछ लोगों की भी अचानक तबीयत खराब हो जाती है। यहां तक कि एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों को कभी-कभी लंबी ड्यूटी करनी पड़ती है, जिससे उनकी तबीयत खराब हो जाती है।
इस तरह की स्थिति में विमान यात्रियों व कर्मचारियों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस नर्सिग होम के साथ समझौता किया है। इसके तहत नर्सिग होम के एक विशेषज्ञ डॉक्टर व एक पैरा मेडिकल स्टाफ एयरपोर्ट के मेडिकल इंस्पेक्शन रूम रहेंगे तथा जरूरत के मुताबिक मरीजों का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर इलाज करने के बदले मरीजों से न तो डॉक्टर किसी तरह का शुल्क लेंगे, और न ही एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा लिया जाएगा।
सहाय ने बताया कि कभी-कभी देखा जाता है कि गर्भवती महिलाओं को विमान यात्रा करने से पहले विमान कंपनियों को मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिखाना पड़ता था। जिस महिला के पास मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं रहता था, उन्हें अपना चिकित्सकीय परीक्षण कराने व मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए बागडोगरा के बिहार मोड़ आना पड़ता था। एयरपोर्ट पर डॉक्टर सुविधा चालू हो जाने के बाद गर्भवती विमान यात्रियों को जरूरत पड़ने पर यहीं चिकित्सकीय परीक्षण कर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। इससे उनके समय की बचत होगी।