Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लक्खी पूजा बाजार की रौनक फीकी

-दिन भर बारिश ने उम्मीदों पर फेरा पानी -प्रतिमा और पूजन सामग्री की नहीं हुई बिक्री -परेशा

By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Oct 2021 05:47 PM (IST)
Hero Image
लक्खी पूजा बाजार की रौनक फीकी

-दिन भर बारिश ने उम्मीदों पर फेरा पानी

-प्रतिमा और पूजन सामग्री की नहीं हुई बिक्री

-परेशान होकर अपने घरों को लौटे मूर्तिकार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: भारी बारिश की वजह से शहर में लक्खी पूजा को लेकर बाजार की रौनक फीकी रही। इस अवसर को लेकर सुबह से ही बाजार देवी की प्रतिमा से सजने लगे थे। छोटी-बड़ी सभी आकार की प्रतिमाएं बाजार में उतारी गई थी। किंतु भारी बारिश की वजह से बाजार मे बहुत कम श्रद्धालु खरीदारी करने को पहुंचे। पूजन सामग्री दुकानदारों का भी यही हाल रहा। ऐसे में पूजन सामग्री विक्रेता और मूर्तिकार ग्राहकों की बाट जोहते नजर आए। बाद में तो कई मूर्तिकार बारिश के चलते अपने घरों की ओर लौट गए। उनका कहना था कि ऐसी बारिश में मूर्तियों के खराब होने का भय रहता है। ऐसे में वे अपने घरों की ओर लौट गए हैं। वही कुछ मूर्तिकारो का कहना था कि इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है। क्योंकि काफी तादाद में मूर्तियों ओर पूजन सामग्री की बिक्री होती है। परंतु देखा जा रहा है कि बाजार में ग्राहक ना के बराबर हैं। ऐसे में बाजार में बैठकर रहने का भी भला क्या फायदा होने वाला है। इन लोगों ने कहा कि अब कल सुबह का इंतजार है। अगर मौसम सही रहा तो मूर्तिया बिक जाएगी,अन्यथा भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

दूसरी ओर पूजन सामग्री बिक्री करने वालों का कहना था कि बारिश ने तो उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्हें भी अपने घरों में देवी की पूजा करनी है। इस त्योहार में पैसे की बहुत अधिक आवश्यकता है। किंतु बारिश होने की वजह से समान बिक्री बहुत कम हुई है। ऐसे मे किस तरह से देवी की आराधना कर पाएंगे, यही चिंता सता रही है। मौके को लेकर ईख, नारियल, कमल फूल सहित अन्य सामग्री बाजार में उतारी गई है। वहीं रेडिमेड अल्पना, देवी के पदचिन्ह इत्यादि से भी दुकानें सजी हुई हैं। विधान मार्केट, महाबीर स्थान सहित शहर के अन्य बाजार पूजन सामग्री और मोतियों से सजे हुए नजर आ रहे हैं। लक्खी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह तो है परंतु बारिश की वजह से परेशान हैं। उनका कहना था कि लक्खी पूजा को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं करना चाहते हैं। किंतु बारिश की वजह से खरीदारी नही कर पाए हैं। अब तो बारिश रुकने का इंतजार है,तभी कुछ खरीदारी कर पाएंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें