Move to Jagran APP

बंगाल का रण : हावड़ा ग्रामीण के एसपी को चुनाव आयोग ने हटाया, पत्नी को तृणमूल ने बनाया है उम्मीदवार

चुनाव आयोग ने एक और कार्रवाई करते हुए बुधवार को हावड़ा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सौम्य रॉय को हटाने का निर्देश दिया। जानकारी के मुताबिक सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा सौम्य रॉय की पत्नी लवली मैत्र को उम्मीदवार बनाए जाने के चलते चुनाव आयोग ने ये एक्शन लिया है।

By Vijay KumarEdited By: Updated: Wed, 17 Mar 2021 11:06 PM (IST)
Hero Image
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की एक और कार्रवाई
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने एक और कार्रवाई करते हुए बुधवार को हावड़ा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सौम्य रॉय को हटाने का निर्देश दिया। जानकारी के मुताबिक, सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा सौम्य रॉय की पत्नी लवली मैत्र को उम्मीदवार बनाए जाने के चलते चुनाव आयोग ने ये एक्शन लिया है। विपक्षी दलों ने भी इसको लेकर आयोग से शिकायत की थी।

रॉय की जगह श्रीहरि पांडेय को हावड़ा ग्रामीण का नया एसपी बनाया गया है। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि सौम्य रॉय को पद से हटा दिया गया है, क्योंकि उनकी पत्नी एक उम्मीदवार हैं और ऐसे में वो किसी चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं रहेंगे। बता दें कि तृणमूल ने लवली मैत्र को दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर दक्षिण सीट से इस बार चुनाव में उम्मीदवार बनाया है।

चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति के परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा है तो वह चुनावी ड्यूटी समेत इससे जुड़े किसी भी कार्य में नहीं लगाया जा सकता है। गौरतलब है राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव आयोग अब तक कई बड़े फैसले ले चुका है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को भी हाल में आयोग ने पद से हटा दिया था। इससे पहले राज्य के एडीजी (कानून-व्यवस्था) सहित कई अन्य बड़े पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का भी तबादला कर चुका है। राज्य में 27 मार्च को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि आठवें व अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को है। दो मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।