Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल और विमान सेवा पर जरा भी असर नहीं

60 विमानों की आवाजाही हुई बागडोगरा एयरपोर्ट से 04 हजार बीस यात्री आए विभिन्न स्थानों

By JagranEdited By: Updated: Fri, 12 Feb 2021 07:34 PM (IST)
Hero Image
रेल और विमान सेवा पर जरा भी असर नहीं

60

विमानों की आवाजाही हुई बागडोगरा एयरपोर्ट से

04

हजार बीस यात्री आए विभिन्न स्थानों से

45

सौ सैंतीस यात्री रवाना हुए विभिन्न स्थानों के लिए --------------- जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: वाम मोर्चा द्वारा आहूत 12 घटे बंगाल बंद का रेल तथा विमान सेवा पर जरा भी असर नहीं पड़ा। सिलीगुड़ी जंक्शन के अलावा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर पहले की तरह ही ट्रेनों की आवाजाही रही। हालाकि कोरोना काल में ऐसे ही ट्रेनों की संख्या काफी कम है। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के बाहर भी बंद का असर देखने को नहीं मिला। स्टेशन के बाहर दुकानें पहले की तरह ही खुली हुई थी। बस,टैक्सी तथा अन्य गाड़ियों को स्टेशन परिसर के बाहर देखा गया। जो भी यात्री से ट्रेन से बाहर से आए वह आसानी से कोई गाड़ी लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। ऐसे भी वाहनों की आवाजाही पर बंद का कोई खास असर नहीं पड़ा था। इसी कारण एनजीपी स्टेशन पर यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। हालाकि सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन पर बंद का असर देखने को मिला। भले ही ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई, लेकिन स्टेशन के बाहर तमाम दुकानें बंद पड़ी हुई थी। बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान सेवा पर जरा भी असर नहीं पड़ा। आम दिनों की तरह ही यहा से विमानों की आवाजाही हुई। शुक्रवार को कुल 60 विमानों की आवाजाही बागडोगरा एयरपोर्ट से हुई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर पी सुब्रणी ने बताया है कि 30 विमानों ने लैंडिंग की और 30 विमानों ने ही टेकऑफ किया। 4020 यात्री बाहर से आए तो 4537 यात्री रवाना हुए। बागडोगरा एयरपोर्ट के बाहर टैक्सी स्टैंड में भी सेवा सामान्य बनी रही। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए एनबीएसटीसी की बसें पहले से ही चलाई जा रही थीं। एयरपोर्ट से बाहर आने वाले यात्री एनबीएसटीसी की बस या अन्य किसी गाड़ी की सहायता से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर