ुआज पहुंचेगी चेस ओलंपियाड की टार्च रिले
-बागडोगरा एयरपोर्ट से ही भव्य स्वागत की तैयारी -विशेष समारोह के बीच सिक्किम होगी रवानगी
By JagranEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 10:54 PM (IST)
-बागडोगरा एयरपोर्ट से ही भव्य स्वागत की तैयारी
-विशेष समारोह के बीच सिक्किम होगी रवानगी जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: 44 वां चेस ओलंपियाड 28 जुलाई से चेन्नई में शुरू होने जा रहा है। इसमें दुनिया के 180 देशों के चेस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। देश में चेस को बढ़ावा देने व इसके प्रति जागरुकता पैदा करने को लेकर 44 वां चेस ओलंपियाड टार्च रिले शुक्रवार को सिलीगुड़ी पहुंच रही है। यहां से इस टार्च रिले को सिक्किम रवाना कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी सारा बांग्ला दावा संस्था के उप चेयरमैन सुब्रत दाम व उप निदेशक देव कुमार चटर्जी तथा बबलू तालुकदार ने दी है। गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शुक्रवार को टार्च रिले बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। यहां से इसे एक खुली जीप में लेकर सालुगाड़ा कालचक्र मोनेस्ट्री लाया जाएगा। यहां सम्मान समारोह व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद इसे सिक्किम चेस अध्यक्ष को सौंप दिया जाएगा। टार्च रिले की भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। इन लोगों ने कहा कि रिले को देखने के लिए सड़क किनारे काफी लोगों की भीड़ होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 19 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टार्च रिले को सौंपते हुए आगे बढ़ाया था। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर देश के 75 जगहों से होकर टार्च रिले गुजरेगी। पश्चिम बंगाल में इसके लिए तीन जगह चिन्हित हुए हैं। कोलकाता, सिलीगुड़ी व कूचबिहार से टार्च रिले गुजरेगा। इसका एक मात्र उद्देश्य लोगों को चेस के प्रति जागरूक करना है। 44 वें चेस ओलंपियाड को सफल बनाने के लिए टार्च रिले को सफलता पूर्वक घुमाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इस मौके पर दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी व अन्य स्थानों के चेस खिलाड़ी व पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।