Move to Jagran APP

कोलकाता तथा आलीपुरद्वार के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन

-एनजेपी नहीं सिलीगुड़ी जंक्शन होकर गुजरेगी यह ट्रेनयात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का क

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Dec 2020 06:42 PM (IST)Updated: Wed, 23 Dec 2020 06:42 PM (IST)
कोलकाता तथा आलीपुरद्वार के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन

-एनजेपी नहीं सिलीगुड़ी जंक्शन होकर गुजरेगी यह ट्रेन,यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए एक सम्पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन की एक ट्रिप कोलकाता तथा अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच चलेगी। यह ट्रेन एनजेपी होकर नहीं बल्कि सिलीगुड़ी जंक्शन होकर चलेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि ट्रेन नं. 03129 कोलकाता-अलीपुरद्वार स्पेशल कोलकाता से दिनाक 24-12-2020 को रात 08.35 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन दोपहर 12.30 बजे अलीपुरद्वार जंक्शन पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 03130 अलीपुरद्वार जंक्शन-कोलकाता स्पेशल अलीपुरद्वार जंक्शन से दिनाक 25-12-2020 को अपराह्न 03.15 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 08.20 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी।

उन्होंने आगे बताया कि यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में बर्द्धमान, बोलपुर शांतिनिकेतन, रामपुरहाट, मालदा टाउन, हरीशचंद्रपुर, बारसोई जंक्शन, डालखोला, किशनगंज, अलुआबाड़ी रोड, ठाकुरगंज, बागडोगरा, सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू माल जंक्शन, डलगांव, हासीमारा तथा हैमिल्टनगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

इन ट्रेनों के ठहारव तथा समय-सूची का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों को देखने तथा राज्य सरकारों द्वारा जारी कोविड-19 के शिष्टाचारों का अनुसरण करने का अनुरोध किया जाता है। इससे पहले एनएफ रेलवे ने जनवरी से कुछ ट्रेनों की सेवा आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में से दो जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें एनजेपी होकर चलने वाली गुवाहाटी-सिकंदराबाद तथा सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके अलावा एक जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कटिहार तथा पटना के बीच यात्रा कर रही है। इन ट्रेनों की यात्रा वर्तमान समय-सूची, ठहराव तथा यात्रा के दिनों के अनुसार जारी रहेंगी। इसके अलावा, कामाख्या तथा आनंद विहार के बीच एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवा को पुन: आरंभ करने का निर्णय लिया गया है, जिसे कोहरे से भरे मौसम के कारण रद्द कर दी गई थी। यह ट्रेन भी एनजेपी होकर चलेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.