Move to Jagran APP

शहर में आज जमेगा 'रन फार भारत' का रंग

-कुश्तीगीर पद्मश्री योगेश्वर दत्त करेंगे शुभारंभ आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में रन फा

By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2022 08:35 PM (IST)
Hero Image
शहर में आज जमेगा 'रन फार भारत' का रंग
-कुश्तीगीर पद्मश्री योगेश्वर दत्त करेंगे शुभारंभ, आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में रन फार भारत कमेटी ने किया है आयोजन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भारत की स्वतंत्रता के 75वर्ष की पूर्ति उपलक्ष्य के तहत देश भर में जारी 'आजादी का अमृत महोत्सव' की कड़ी में रविवार सात अगस्त को शहर में 'रन फार भारत' आयोजित होने जा रहा है। रन फार भारत कमेटी की ओर से इसका आयोजन किया गया है। इस रन का मुख्य अतिथि के रूप में, लंदन ओलंपिक-2012 में कुश्ती प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम और रौशन करने वाले कुश्तीगीर पहलवान पद्मश्री योगेश्वर दत्त झंडी दिखा कर शुभारंभ करेंगे।

यह दौड़ सालुगाड़ा स्थित जीवनदीप कंप्लेक्स के समाने से शुरू हो कर सेवक रोड, पानीटंकी मोड़, बिधान रोड व हाशमी चौक होते हुए एसएफ रोड स्थित सिलीगुड़ी हिदी हाईस्कूल परिसर में जा कर संपन्न होगी। इसमें 12 वर्ष से अधिक आयु के लोग भाग लेंगे। इसके सर्वश्रेष्ठ 10 विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं, सिलीगुड़ी हिदी हाईस्कूल के सामने से शुरू हो कर एसएफ रोड की परिक्रमा कर पुन: वापस स्कूल परिसर में संपन्न होने वाला एक ड्रीम रन भी आयोजित किया जाएगा। आयोजकों की ओर से विवेक सर्राफ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में सैकड़ों प्रतिभागी भाग लेंगे। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसे लेकर सिलीगुड़ी हिदी हाईस्कूल (एस.एफ. रोड) के परिसर में ही पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी से इस दौड़ व समारोह में बढ़-चढ़ कर सम्मिलित होने की अपील की है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।