Move to Jagran APP

पूर्वी सिक्किम में अग्निपथ योजना के लिए युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण, अब 3 सितंबर तक नामची में फिटनेस टेस्‍ट

विधायक थापा के सहयोग से केंद्रीय अग्निवीर योजना के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। अपर बुर्तुक के खेल मैदान में आयोजित करीब 55 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण में एक सौ से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। अब इनका फिटनेस टेस्‍ट होगा।

By Sumita JaiswalEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 03:07 PM (IST)
Hero Image
अग्निवीर प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को संबोधित करते विधायक डीआर थापा। जागरण फोटो।
गंगटोक, जागरण संवाददाता। 'सिक्किम में बेरोजगारी समस्या के निदान के लिए केंद्र की रोजगारपरक योजनाओं का पूरा लाभ लेने की जरूरत है। केंद्रीय रोजगारपरक योजनाओं में स्थानीय युवाओं को नियुक्ति पाने के लिए सबसे पहले इनका  प्रशिक्षण आवश्यक है। राज्य सरकार की रोजगार योजना लगायत कौशल युवा स्टार्टअप स्कीम के अतिरिक्त अन्य रोजगार व स्‍वरोजगार की ओर युवाओं को जागरूक और प्रशिक्षित करना आवश्यक है।' यह बातें अपर बुर्तुक विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डीआर थापा ने कहा। इसी क्रम में विधायक थापा के सहयोग से राज्य की बेरोजगारी समस्या को लेकर केंद्रीय अग्निवीर योजना के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम आरंभ किया गया। अपर बुर्तुक के खेल मैदान में आयोजित करीब 55 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण में एक सौ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन विधायक थापा ने प्रशिक्षित युवाओं से मुलाकात की। उन्होंने युवाओं को इस योजना का उद्देश्य और इसका लक्ष्य बारे विस्तृत जानकारी दी। बुर्तुक खेल मैदान में बुधवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद प्रशिक्षित युवा शारीरिक फिटनेस परीक्षण के लिए दक्षिण सिक्किम के नामची की ओर रवाना हुए है।

बता दें कि विधायक डीआर थापा ने अग्निपथ योजना के लिए युवाओं की तैयारी पर 23 अगस्त को सिक्किम विधानसभा में भी आवाज उठाई थी। उनका कहना है कि यह ऐसी योजना है जो राज्य की बेरोजगारी समस्या को समाधान करने में मदद करेगी। बेरोजगारी समस्या को प्राथमिकता देते हुए समग्र रूप से काम करने की उन्होंने अपील की। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार केंद्र सरकार अधीनस्थ रोजगार योजनओं के लिए युवाओं के प्रशिक्षण और तैयारी के लिए प्रावधान करें। युवाओं को राज्य लगायत राज्य बाहर के रोजगार की अवसरों के लिए तैयार रखना चाहिए।

अग्निवीरों की भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट एक सितंबर से तीन सितंबर 2022 तक दक्षिण सिक्किम के नामची में आयोजित किया जा रहा है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आज से नामची के भाइचुंग स्टेडियम (आहले ग्राउंड) में राज्य के सभी जिलों से भारी संख्‍या में युवा भाग ले रहे हैं।

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।