पिता का शव लेकर जा रहे थे घर, कालचीनी में ट्रक ने वाहन को मारी टक्कर, तीन की मौके पर मौत
पाल परिवार सिलीगुड़ी स्थित एनबीयू में कार्यरत पिता धीरेंद्र चंदा पाल के शव को लेकर जा रहे थे। कामख्यागुड़ी आने के क्रम में कालचीनी थाना के अंतर्गत निमति आउट पोस्ट के पोरो इलाके के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।
By Edited By: Updated: Mon, 26 Sep 2022 08:05 PM (IST)
जयगांव, संवाद सूत्र। पिता का शव ले जाने के क्रम में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना सोमवार सुबह को कालचीनी थाना के अंतर्गत पोरो इलाके में हुई है। जानकारी के अनुसार कामाख्यागुड़ी के रहने वाले पाल परिवार रविवार रात सिलीगुड़ी स्थित एनबीयू में कार्यरत अपने पिता धीरेंद्र चंदा पाल के शव को लेने सिलीगुड़ी पहुंचे हुए थे। आज सुबह कामख्यागुड़ी आने के क्रम में कालचीनी थाना के अंतर्गत निमति आउट पोस्ट के पोरो इलाके के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह से चूर-चूर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और दो को गंभीर हालत में अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
मरने वालों में सूरजो पदो पाल आयु (43), मिनती पाल (70)और देवाशीष साहा (39) शामिल है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बहु पूर्णिमा पाल और बच्ची अदिति पाल का अलीपुरद्वार अस्पताल में इलाज चल रहा है। निम्ति आउट पोस्ट थाना के पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और तुरंत सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें तीन लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी। दो का अभी भी इलाज चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।