शारीरिक लाचारी के बावजूद वोट देने में नहीं रहे पीछे
विजय शंकर वर्मा, खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : ऐसे लोगों से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र 224 में 7 मई को हुए चुनाव के दौरान शारीरिक लाचारी के बावजूद कई मतदाता वोट देने में पीछे नहीं रहे। ऐसे कई मतदाताओं को उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए देखा गया। वार्ड 12 नयापल्ली में रहने वाले एक निजी संस्थान के अवकाशप्राप्त कर्मी डी. प्रसाद पैर से लाचारी के बावजूद लाठी के सहारे चलकर वोट देने गए। इसके अलावा इसी वार्ड में लेप्रोसी कालोनी निवासी 72 वर्षीय भीम महतो कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं। इसके बावजूद कड़ी धूप में उन्होंने मतदान केंद्र में जाकर अपना वोट दिया। जागरण से बात करते हुए इन लोगों का कहना था कि शारीरिक लाचारी तो है, लेकिन लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देना भी जरूरी है। इसलिए कर्तव्य व अधिकार समझ शारीरिक लाचारी के बावजूद हम लोगों ने वोट दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर