Move to Jagran APP

Khadagpur: मेंटेनेंस के चलते फिर रद्द हुईं ट्रेन, खड़गपुर-भद्रक संभाग पर रेलयात्रा प्रभावित, चेक करें लिस्ट

विभिन्न रेल खंडों में मरम्मत व मेंटेनेंस वर्ग के चलते ट्रेनों का रद्द रहना जारी है I इससे यात्रियों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I इसी कड़ी में अब खड़गपुर भद्रक संभाग में भी कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है I वहीं डानकुनी में ब्लॉक के चलते पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेनों को भी डाइवर्ट किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sat, 24 Jun 2023 06:04 AM (IST)
Hero Image
मेंटेनेंस के चलते फिर रद्द हुईं ट्रेन, खड़गपुर भद्रक संभाग पर रेल यात्रा प्रभावित, चेक करें लिस्ट
जागरण संवाददाता, खड़गपुर: विभिन्न रेल खंडों में मरम्मत व मेंटेनेंस वर्ग के चलते ट्रेनों का रद्द रहना जारी है I इससे यात्रियों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I

इसी कड़ी में अब खड़गपुर भद्रक संभाग में भी कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है I

24 जून 2023 को रद्द की गई ट्रेनों की सूची

  1. 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
  2. 08031 बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल
  3. 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 
  4. 20889 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस 
  5. 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस  
  6. 22877 हावड़ा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस  
  7. 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस 
  8. 18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस  
  9. 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस 
  10. 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस 
  11. 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 
  12. 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल 
  13. 08439 पुरी-पटना स्पेशल 
  14. 18022 खुर्दारोड-खड़गपुर स्पेशल 
  15. 22803 शालीमार-शम्बलपुर एक्सप्रेस 
  16. 08011 भंजपुर-पुरी स्पेशल 
  17. 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल 
  18. 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 
  19. 22852 मैंगलोर - संतरागाछी एक्सप्रेस 
  20. 08007 शालीमार-भंजपुर स्पेशल 
  21. 08008 भंजपुर-शालीमार स्पेशल 
वहीं डानकुनी में ब्लॉक के चलते पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेनों को भी खड़गपुर के रास्ते डाइवर्ट किया गया है, जिसका विवरण इस प्रकार है I

ट्रेनों का डायवर्जन

  1. 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा: दून एक्सप्रेस। (डायवर्टेड वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी ) 23/06/टी23 से 27/06/टी23
  2. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते परिवर्तित)23/06/2023 से 27/06/2023
  3. 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, (यात्रा 24.06.2023 को शुरू होने वाली, झारसुगुड़ा रोड के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी)।
  4. 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, (यात्रा 24.06.2023 को शुरू होने वाली, झारसुगुड़ा रोड के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी)।
  5. 12510 गुवाहाटी - सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, (2 से 4 जुलाई, 2023 तक गुवाहाटी से शुरू होने वाली, डानकुनी, हावड़ा और खड़गपुर स्टेशनों के माध्यम से चलने के लिए डायवर्ट की जाएगी)।
  6. 12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस (JCO 19.06.2023, 20.06.2023, 02.07.2023 और 03.07.2023 को डानकुनी-हावड़ा-खड़गपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया)।
  7. 12508 सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस। (जेसीओ 22.06.2023 और 29.06.2023 को डानकुनी-हावड़ा-खड़गपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया)।
  8. 12514 गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस। (जेसीओ 22.06.2023 और 29.06.2023 को डानकुनी-हावड़ा-खड़गपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया)।
  9. 22502 न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस। (जेसीओ 30.06.2023 को डानकुनी-हावड़ा-खड़गपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया)।

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण

1. 13152 जम्मू तवी-हावड़ा 03.07.23 जम्मू तवी से 150 मिनट।

2. 12332 जम्मू तवी-हावड़ा 03.07.23 जम्मू तवी से 150 मिनट।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।