Kharagpur: आंगनबाड़ी केंद्र की खिचड़ी में सांप मिलने की जांच जारी, उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन
Kharagpur आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा वितरित खिचड़ी में सांप मिलने की घटना को लेकर दूसरे दिन भी तनाव चरम पर रहा। वहीं प्रशासन ने पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच का आश्वासन दिया है। मामला हड़ताल के दासपुर का है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 02 Jan 2023 05:22 PM (IST)
संवाद सूत्र, खड़गपुर: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा वितरित खिचड़ी में सांप मिलने की घटना को लेकर दूसरे दिन भी तनाव चरम पर रहा। मामला हड़ताल के दासपुर का है। वहीं प्रशासन ने पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि दासपुर के भुईपाड़ा स्थित आईसीडीएस केंद्र संख्या 180 में शनिवार को मिड डे मील में बच्चों को खिचड़ी और अंडा दिया गया था। करीब 45 लोगों के लिए खाना बना था। भोजन तैयार होने के बाद बच्चे अपने-अपने टिफिन बॉक्स में खिचड़ी भरकर घर लेकर चले गए। इनमें से एक बच्चे ने घर में बॉक्स खोला तो परिजनों ने खिचड़ी के बीच एक संपोले को मरा देखा। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जांच में जुटा प्रशासन
प्रशासन की ओर से तत्काल बच्चों के परिजनों को सूचना देने की कोशिश की गई। हालांकि, तब तक दो बच्चों ने खिचड़ी खा लिया था। दोनों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। रविवार को प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच की गई। अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सांप खिचड़ी में कैसे गिरा। यह भोजन तैयार होने के दौरान गिरा या बाद में गिरा है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।