सड़क हादसा : दीघा जा रहे घूमने, पलट गई कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
समुद्र तट के लिए मशहूर बंगाल के दीघा जाते समय रास्ते में कार पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रामनगर की है। यह हादसा नंदकुमार-116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जिसमें तीन की मौत हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Uttamnath PathakUpdated: Tue, 25 Oct 2022 03:02 PM (IST)
खड़गपुर, जासं। समुद्र तट के लिए मशहूर बंगाल के दीघा जाते समय रास्ते में कार पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रामनगर की है। यह हादसा नंदकुमार-116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कार चालक को किसी तरह बचा कर कांथी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से कांथी में कालीपूजा की शाम से शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों में कांथी थाने के मजना इलाके की कंचन साहू (40), गौतम दास (24) और सौरेन प्रधान (34) शामिल हैं। इस दुर्घटना में रंजन देबनाथ गंभीर रूप से घायल है। उनका कांथी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक व घायल के स्वजन कांथी अस्पताल पहुंचे।
कार हो गई थी अनियंत्रितबताया जाता है कि कालीपूजा की शाम सोमवार को चार लोग निजी कार से कांथी के मजना से समुद्र तट घूमने के लिए दीघा जा रहे थे। इसी क्रम में कार रामनगर के बालीसाई के पास नियंत्रण खो बैठी और सीधे सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। इसमें चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर रामनगर थाना पुलिस व स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में चारों लोगों को कांथी उप जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में डाक्टरों ने तीन को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर स्थिति में कार चालक का कांथी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शुरू में माना जा रहा था कि इस तरह की घटना तेज रफ्तार होने के कारण हुई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। कांथी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही तीन लोगों की मौत हो गई थी। शवों को पोस्टमार्टम कर मंगलवार को परिवार को सौंप दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।