Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे वर्कशॉप में एक दिन पूर्व विश्वकर्मा पूजा

Þनिर्माण के देवता'विश्वकर्मा की वार्षिक पूजा महोत्सव का आयोजन हर

By JagranEdited By: Updated: Sun, 16 Sep 2018 06:54 PM (IST)
Hero Image
रेलवे वर्कशॉप में एक दिन पूर्व विश्वकर्मा पूजा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : Þनिर्माण के देवता'विश्वकर्मा की वार्षिक पूजा महोत्सव का आयोजन हर वर्ष 17 सितंबर को किया जाता है, लेकिन इस वर्ष दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेलवे वर्कशॉप में एक दिन पहले ही विश्वकर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन संपन्न कर दिया गया। सोमवार को वर्कशॉप में साप्ताहिक अवकाश के कारण रविवार को ही पूजा महोत्सव का आयोजन संपन्न कर लिया गया। इधर एक दिन पूर्व पूजा संपन्न किए जाने से गैर रेलवे से जुड़े लोगों में नाराजगी भी देखी गई। कुछ लोगों ने कहा कि नियमों के मुताबिक ही पूजा-पाठ का आयोजन किया जाना चाहिए।

वर्कशॉप में विश्वकर्मा पूजा के दिन रेल कर्मचारियों के साथ ही काफी तादाद में लोग उमड़ते हैं, लेकिन इस वर्ष एक दिन पहले पूजा महोत्सव का आयोजन करने पर अधिकांश बाहरी लोग वर्कशॉप में नहीं आए। काफी तादाद में लोगों को यह पता भी नहीं चला कि वर्कशॉप में रविवार को ही पूजा महोत्सव का आयोजन कर लिया गया है। रेल कर्मचारियों की ओर से शॉप के विभिन्न विभागों में प्रतिमा प्रतिष्ठित कर सादे समारोह के बीच किसी प्रकार पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। कुछ वर्ष पहले तक वर्कशॉप में एक दिन पहले विश्वकर्मा पूजा किया जाता था, लेकिन बाद में वर्कशॉप प्रबंधन के निर्देश पर इसे बदल कर विश्वकर्मा पूजा के दिन ही पूजा महोत्सव का का आयोजन किया जाने लगा, लेकिन इस वर्ष फिर नियम बदल दिया गया। पूजा आयोजन में शामिल रेल कर्मियों का कहना है कि सोमवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण पूजा महोत्सव का आयोजन एक दिन पहले कर लिया गया। काफी तादाद में कर्मी व परिजन पूजा समारोह में शामिल हुए। इस संबंध में वर्कशॉप के मुख्य कार्य प्रबंधक ए.के. गुप्ता से संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला।