West Bengal: बंगाल के सरकारी अस्पताल से एक हफ्ते में 121 मरीज लापता, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बंगाल के सरकारी अस्पताल मेदिनीपुर मेडिकल कालेज से पिछले एक हफ्ते में 121 मरीज लापता हो गए हैं। गत सोमवार को ही 20 मरीज अस्पताल से लापता हुए हैं। अस्पताल के प्रभारी सुविधा प्रबंधक दिलीप कुमार पलमल ने भी मरीजों के गायब होने की घटना स्वीकार की है। न्होंने कहा कि एक कमेटी का गठन हो चुका है। अस्पताल के मुताबिक मरीज नियमानुसार बिना छुट्टी लिए ही जा रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के सरकारी अस्पताल मेदिनीपुर मेडिकल कालेज से पिछले एक हफ्ते में 121 मरीज लापता हो गए हैं। गत सोमवार को ही 20 मरीज अस्पताल से लापता हुए हैं। इनमें से अधिकतर मरीज पुरुष विभाग में इलाजरत थे।
अस्पताल की सेवा के बारे में पहले भी शिकायतें आती रही हैं। अब अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। अस्पताल के प्रभारी सुविधा प्रबंधक दिलीप कुमार पलमल ने भी मरीजों के गायब होने की घटना स्वीकार की है।
उन्होंने कहा कि एक कमेटी का गठन हो चुका है। अस्पताल के मुताबिक मरीज नियमानुसार बिना छुट्टी लिए ही जा रहे हैं।
नतीजतन अधिकारियों को पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। वहां मरीज को लापता दिखाया गया है। डिस्चार्ज सर्टिफिकेट लिए बिना ही मरीजों के अस्पताल से चले जाने की घटनाओं को प्रबंधन काफी गंभीर मान रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।