Move to Jagran APP

World Cup 2023: विश्व कप में भारत की हार से दुखी 23 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या! परिजनों ने बताई असल बात

भारत के विश्व कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में एक 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या की। बकौल एजेंसी राहुल लोहार इलाके में एक कपड़े की दुकाम पर काम करता था और फाइनल मुकाबला देखने के लिए उसने रविवार को छुट्टी ली थी। परिजनों का दावा है कि हार से दुखी होकर युवक ने आत्महत्या की।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 20 Nov 2023 03:39 PM (IST)
Hero Image
भारत की हार से दुखी युवक ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)
पीटीआई, बांकुरा। भारत के विश्व कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में एक 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या की। पुलिस ने बताया कि यह घटना बेलियाटोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिनेमा हॉल के पास रविवार रात तकरीबन 11 बजे हुई।

मैच देखने के लिए युवक ने ली थी छुट्टी

बकौल एजेंसी, राहुल लोहार इलाके में एक कपड़े की दुकाम पर काम करता था और फाइनल मुकाबला देखने के लिए उसने रविवार को छुट्टी ली थी। उनके बहनोई उत्तम सूर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार से दुखी होकर राहुल ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। अन्यथा उनके जीवन ऐसी कोई भी समस्या नहीं थी।

यह भी पढ़ें: सालों-साल चुभेगी यह हार! फाइनल मैच गंवाने के बाद Rahul Dravid ने बयां किया ड्रेसिंग रूम का हाल; बोले- बतौर कोच यह सब देखना...

मामले की चल रही जांच

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया। साथ ही अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया,

घटना के समय घर में कोई नहीं था। हालांकि, पुलिस ने मौत की वजह पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:  ICC ने चुनी वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग-11, भारत के स्टार को बनाया कप्तान, तो Pat Cummins को किया नजरअंदाज

सनद रहे कि भारत ने विश्व कप का खिताबी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवा दिया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां पर टॉस के बाद एयरशो का आयोजन हुआ था। इस मुकाबले से पहले भारत ने लगातार 10 मुकाबले में जीत हासिल की थी, लेकिन फाइनल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।