Move to Jagran APP

अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के पंचायत प्रधान को इस्तीफा देने का दिया निर्देश, भाजपा को बताया 'साइबेरियन पक्षी'

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार को एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने पार्टी के पंचायत प्रधान को इस्तीफा देने का निर्देश दिया। चार साल से गांव का मुआयना करने नहीं जाने पर यह कार्रवाई की गई।

By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 17 Dec 2022 08:17 PM (IST)
Hero Image
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही को लेकर पार्टी के पंचायत प्रधान को इस्तीफा देने का निर्देश दिया है। शनिवार को नदिया जिले के राणाघाट में आयोजित सभा के मंच से ही उन्होंने कटला-1 पंचायत के धनीचा ग्राम प्रधान को पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया।

'नए पंचायत प्रधान बनाए जाएंगे'

उन्होंने कहा, 'मैं जानना चाहता हूं कि वे आखिरी बार गांव का निरीक्षण करने कब गए थे? मुखिया चार साल से गांव नहीं गए? आप पद पर क्यों हैं? पंचायत प्रधान पार्थ प्रतिम दे सोमवार सुबह तक अपना त्याग पत्र मुझे भेज दें। नए पंचायत प्रधान बनाए जाएंगे।'

यह भी पढ़ें: बंगाल में जमीनी स्तर पर भाजपा को करें मजबूत, अमित शाह ने पार्टी नेताओं को दिए निर्देश; टीएमसी ने साधा निशाना

तीन पंचायत प्रधानों को इस्तीफा देने का निर्देश

इससे पहले अभिषेक ने कांथी में जनसभा की थी। जनसभा के पहले उन्होंने गांव का दौरा किया था। गांववालों ने शिकायत की थी कि उनका घर टूटा है, लेकिन पंचायत की ओर से कोई मदद नहीं दी जाती है। उसके बाद अभिषेक ने तीन पंचायत प्रधानों को इस्तीफा देने का निर्दश दिया था।

अभिषेक ने भाजपा को बताया 'साइबेरियन पक्षी'

अभिषेक ने कहा, 'राणाघाट में भाजपा का कचरा हटाएं। जो निजी स्वार्थ के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं, उनके लिए दरवाजा खुला है।' उन्होंने भाजपा को साइबेरियन पक्षी बताते हुए कहा, 'जब चुनाव आता है तो वे आते हैं और चुनाव खत्म होने पर चले जाते हैं। मैं तृणमूल का राष्ट्रीय महासचिव हूं। आप जब मुझे कॉल करेंगे, मैं आपको मिलूंगा। अगर मैं गलत हूं तो कृपया मुझे क्षमा करें। प्रवासियों को जगह न दें।'

काम नहीं करने वालों को पंचायत में नहीं मिलेगा टिकट

अभिषेक ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा, 'क्या आप इस पंचायत से खुश हैं? छाती फुलाकर बोलें। मुझे बताएं। मंच पर बैठे लोगों की तरफ न देखें। फ्री वोटिंग होगी। अगर किसी ने गुंडागर्दी की बात सोची तो एक घंटे के अंदर पार्टी से निकाल दूंगा। अगर माकपा के रहते तृणमूल पंचायत जीत सकती है, तो जब हम सत्ताधारी दल में थे, तब पंचायत ने मुंह क्यों मोड़ा? हमें एक मौका दें। मुझे बताएं कि आप किसे नामांकित करना चाहते हैं। सीधे इस नंबर 7887778877 पर कॉल करें।'

लोगों की पंचायत बनाना लक्ष्य

उन्होंने कहा,  '28 मई को मैं हल्दिया गया था। वहां ठेकेदारी या फिर पार्टी करने की बात कही। यह केवल हल्दिया के लिए नहीं है बल्कि यह पूरे राज्य के लिए है। पंचायतों में जो प्रत्याशी होंगे, वे या तो ठेका लें या चुनाव लड़ें। लोगों की पंचायत बनाना हमारा लक्ष्य है।'

यह भी पढ़ें: Bengal News: हिंदी व उर्दूभाषियों को बांग्ला भाषा बोलने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता : अल्पसंख्यक आयोग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।