आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में एक्शन, तीन पुलिस अधिकारी सस्पेंड; CISF के DG पहुंचे
कोलकाता के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 14 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में दो सहायक पुलिस आयुक्तों और एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। उन पर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है। एसीपी शाकिर उद्दीन सरदाररमेश शाह चौधरी और इंस्पेक्टर राकेश मिंज के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
पीटीआई, कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने पिछले सप्ताह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में अपने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कोलकाता पुलिस ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सहायक पुलिस आयुक्त भी शामिल हैं।
15 अगस्त की सुबह कुछ लोगों के समूह ने चिकित्सा सुविधा में प्रवेश कर आपातकालीन विभाग, नर्सिंग स्टेशन और मेडीसीन स्टोर में तोड़फोड़ की थी। सरकारी अस्पताल में यह हिंसा ऐसे समय में हुई है जब पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के खिलाफ मध्य रात्रि में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।
तीन अधिकारियों को किया गया निलंबित
एक अधिकारी ने बताया कि तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है... दो सहायक पुलिस आयुक्त हैं और एक इंस्पेक्टर है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।हमें अपना काम करने दीजिए- डीआईजी
सीआईएसएफ के डीआईजी के प्रताप सिंह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे हैं। वे मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए अस्पताल के अधिकारियों से मिलने वाले हैं। डीआईजी के प्रताप सिंह ने कहा, "हमें अपना काम करने दीजिए। हम यहां कुछ काम के लिए आए हैं। मैं अपना काम कर रहा हूं जो उच्च अधिकारियों द्वारा मुझे सौंपा गया है...।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।#WATCH | RG Kar Medical College & Hospital murder and rape case | DIG CISF K Pratap Singh says, "Let us do our job. We have come here for some assignment. I am doing my job which has been mandated by the higher authorities..." pic.twitter.com/hxm7cbdmAp
— ANI (@ANI) August 21, 2024