अभिनेता-निर्देशक रिक की फिल्म 'अनलाक 7' अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत
जाने-माने अभिनेता व निर्देशक रिक जायसवाल की आने वाली फिल्म अनलाक 7 को 16वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्सपेरिमेंटल फिल्म का अवार्ड मिला है। यह फिल्म पांचवें झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और प्रथम नार्थ ईस्ट इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चयनित हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Sumita JaiswalUpdated: Mon, 28 Nov 2022 04:46 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। जाने-माने अभिनेता व निर्देशक रिक जायसवाल की आनेवाली फिल्म 'अनलाक 7' को 16वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट एक्सपेरिमेंटल फिल्म' का अवार्ड मिला है। यह फिल्म पांचवें झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और प्रथम नार्थ ईस्ट इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चयनित हुई है। रिक ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले ही इसे अवार्ड मिलना और कई फिल्म फेस्टिवलों के लिए चयनित होना इसके शानदार कंटेंट की पुष्टि करता है।
देश-दुनिया की कई फिल्मों को पीछे छोड़ा
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का आयोजन गत 10-11 नवंबर को हुआ था। देश-दुनिया की कई फिल्मों को पछाड़कर इसने अवार्ड जीता है। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में रिक के ही निर्देशन में बनी 'बीपीओ' को 'बेस्ट वेब सीरीज' का भी अवार्ड मिला है। गैलेक्सी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में जाने-माने बालीवुड अभिनेता राजेश शर्मा के साथ रिक, कमल, शना, चित्राली, सृजा, रितिशा, रात्रि, राजर्षि, अरुण समेत कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने काम किया है।
अभिनेता-निर्देशक रिक जायसवाल की तस्वीर। जागरण फोटो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।