Kolkata: पंचायत चुनाव के नामांकन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पंचायत चुनाव के दौरान बलों की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। पहले भी चौधरी के वकीलों ने अदालत से प्रार्थना की थी कि केंद्रीय बलों को तैनात करने का निर्देश दिया जाए।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुर्शिदाबाद के खरग्राम में एक सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। यह पंचायत चुनाव को देखते हुए हुआ है। हत्या के आरोपी को खरग्राम प्रशासन का संरक्षण मिला था जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया।हम इसका विरोध करेंगे। बुलेट इलेक्शन चाहती है TMC या बैलेट इलेक्शन? हम तृणमूल कांग्रेस को खून की यह राजनीति नहीं करने देंगे।West Bengal | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury writes to Governor urging him to arrange Central forces during the Panchayat elections to have free and fair elections. pic.twitter.com/zzWkUyYhvP
— ANI (@ANI) June 10, 2023
West Bengal | An active Congress worker was killed in Khargram of Murshidabad. This happened in view of the panchayat elections. The murder accused got the protection of the Khargram administration after which the murder was carried out. We will protest against it. TMC wants a… pic.twitter.com/iGeQjHxuN2
— ANI (@ANI) June 10, 2023