मालदा का लंगड़ा और लक्ष्मणभोग... कड़वी सियासत के बीच ममता बनर्जी ने PM मोदी के भेजे बंगाल के आम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ समेत कई और नेताओं को भी आम भेजे गए हैं। एक तरफ तो उन्होंने पीएम मोदी को आम भेजा है लेकिन दूसरी ओर वह बालेश्वर ट्रेन हादसे को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 07 Jun 2023 07:05 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किस तरह जुबानी हमला करती हैं यह जगजाहिर है। वह एक ओर जहां पीएम मोदी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं चूकतीं तो वहीं वार्षिक तोहफा भेजना भी नहीं भूलतीं। इस वर्ष भी अन्य सालों की भांति बंगाल के आम पीएम मोदी को भेजना नहीं भूलीं। वह पिछले कई वर्षों से आम भेजती आ रही है।
एक-दो दिनों में पीएम आवास पर पहुंच जाएगा आम
अच्छे तरीके से सजाया गया डब्बा जिस में आम भरा है उस पर लिखा गया है-शुभकामनाओं सहित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल। ये डब्बे आगामी एक-दो दिनों में पीएम मोदी के सात लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर पहुंच चाएंगे। सूत्रों ने कहा कि बॉक्स में बंगाल का हिमसागर, फाजली, मालदा का लेंगरा और लक्ष्मणभोग जैसी लोकप्रिय आम है।
बालेश्वर ट्रेन हादसे पर लगातार केंद्र को निशाना बना रहीं सीएम ममता
ममता की ओर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ समेत कई और नेताओं को भी आम भेजे गए हैं। एक तरफ तो उन्होंने पीएम मोदी को आम भेजा है लेकिन दूसरी ओर वह बालेश्वर ट्रेन हादसे को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने मंगलवार को भी ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों के स्वजनों को आर्थिक मदद देने के दौरान भी ट्रेन दुर्घटना की सीबीआइ जांच को लेकर केंद्र पर तीखा हमला किया।आम भेजे जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने चुटकी ली कि अब देखते हैं कि क्या राष्ट्रीय फल राज्य-केंद्र के रिश्तों में कोई मिठास घोल पाता है या नहीं। ममता ही नहीं अपनी आम कूटनीति के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसानी भी जानी जाती हैं। वह भी लगभग हर वर्ष मोदी, ममता और अन्य नेताओं को आम भेजती रहीं हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।