Bengal: संदेशखाली में शाहजहां के करीबी के घर पर CBI की रेड, विदेशी हथियार और बड़ी संख्या में बम बरामद
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सीबीआई ने शुक्रवार कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में विदेशी पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद जब्त बरामद हुए हैं। सीबीआई ने यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हुए हमले के सिलसिले में की। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी शुरू की। इस दौरान विदेशी पिस्तौल सहित हथियार जब्त किए गए।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सीबीआई ने शुक्रवार को बंगाल के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के करीबी के घर पर तलाशी के दौरान विदेशी हथियार और भारी मात्रा में बम बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के दौरान शाहजहां के करीबी के घर से 348 राउंड गोलियां, चार अत्याधुनिक विदेशी आग्नेयास्त्र, तीन देशी बंदूकें, बम बनाने के मसाले समेत कई बम बरामद किए गए हैं। बाद में एनएसजी के कमांडो ने भी बंद घर व उसके आसपास इजरायली रोबोट की सहायता से तलाशी अभियान चलाया।
NSG ने विस्फोटकों को किया निष्क्रिय
एनएसजी के बम निरोधक और खोजी दस्ते ने विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से एकत्रित करने के बाद उसे निष्क्रिय कर दिया। घटनास्थल पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के कमांडो व सीआरपीएफ के जवानों ने भी तलाशी अभियान चलाया। बता दें कि इससे पहले एनएसजी ने पूर्व बर्द्धमान के खागरागढ़ में भारी मात्रा में बरामद आइईडी को निष्क्रिय किया था।
सीबीआई को अपनी जांच के दौरान संदेशखाली में हथियारों का बड़ा जखीरा छिपा होने की जानकारी मिली थी। यह भी सूचना थी कि इन हथियारों को संदेशखाली के सरबेरिया के मल्लिकपुर में शाहजहां के करीबी के एक बंद घर में फर्श के नीचे एकत्रित करके रखा गया है। इसी के बाद टीम ने घर समेत दो परिसरों में तलाशी अभियान चलाया।
गौरतलब है कि ईडी टीम पर पांच जनवरी को संदेशखाली में उस वक्त हमला हुआ था जब वह राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां के परिसर में छापेमारी करने गई थी। घटना में ईडी के तीन अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की थी। मामले का मुख्य आरोपित शाहजहां हिरासत में है। शाहजहां को बंगाल पुलिस ने हमले के सिलसिले में 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: संदेशखाली मामले में एक्शन मोड में CBI, पांच लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR; जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न को लेकर चल रही जांच
सुवेंदु ने टीएमसी की तुलना आतंकी संगठन से की
संदेशखाली में हथियार व बम बरामदगी की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल की तुलना आतंकी संगठन से की। उन्होंने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग की। सुवेंदु ने दावा किया,
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।वहीं, दूसरी ओर तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने इस घटना सुनियोजित बताया।पुलिस ने संदेशखाली में हथियार व बम को प्रवेश करवाया है। जिले में कई और टीएमसी नेताओं के घर पर इस तरह के हथियार व बम मिलेंगे।