Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

International Yoga Day 2022: सेना की पूर्वी कमान ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सैनिकों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

International Yoga Day पूर्वी कमान के अंतर्गत पूर्व और उत्तर पूर्व क्षेत्र के दूरदराज के क्षेत्रों में भी योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें बंगाल समेत अरुणाचल प्रदेश सिक्किम नगालैंड मेघालय असम जैसे राज्य शामिल हैं। यहां सैनिकों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

By Priti JhaEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2022 11:30 AM (IST)
Hero Image
पूर्वी सेना कमान के सैनिकों ने तिरंगा लहराकर कुछ इस अंदाज में मनाया योग दिवस। स्त्रोत :: सेना

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सेना की पूर्वी कमान ने मंगलवार को बड़े उत्साह के साथ आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस मौके पर कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित कमान मुख्यालय से लेकर पूरे कमांड थिएटर में विभिन्न जगहों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्वी कमान की ओर से एक बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में योगाभ्यास के जरिए सैनिकों ने फिट और स्वस्थ रहने के लिए योग को दिनचर्या के रूप में अपनाने का संदेश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी कमान के अंतर्गत पूर्व और उत्तर पूर्व क्षेत्र के दूरदराज के क्षेत्रों में भी योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बंगाल समेत अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड, मेघालय, असम जैसे राज्य शामिल हैं। यहां सैनिकों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पूर्वी कमान ने शांति, सद्भाव और भलाई का संदेश फैलाने के लिए योग दिवस के मौके पर स्थानीय आबादी को शामिल करते हुए विभिन्न कार्यशालाओं का भी आयोजन किया।इस वर्ष योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग है।

गौरतलब है कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सेना का पूर्वी कमान पूर्वोत्तर राज्यों सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश क्षेत्रों में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा के लिए तैनात है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में ही है। दूसरी ओर, बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय, कोलकाता समेत विभिन्न केंद्रीय बलों ने भी बड़े उत्साह के साथ आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस मौके पर कोलकाता के राजारहाट न्यूटाउन स्थित बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय से लेकर इसके अंतर्गत सभी सेक्टर व बटालियन मुख्यालयों और भारत-बांग्लादेश बार्डर पर स्थित सीमा चौकियों में भी योग स्थल बनाकर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें