Bengal: हावड़ा में भाजपा के विजया सम्मेलन के दौरान हमला, तृणमूल पर लगा आरोप; पत्रकार के साथ भी हुई मारपीट
हावड़ा शहर के सलकिया इलाके में खेत्र चटर्जी लेन में भाजपा के विजया सम्मेलन एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 29 नवंबर को कोलकाता में होने वाली रैली को लेकर आयोजित बैठक के दौरान तृणमूल समर्थित बदमाशों द्वारा कथित रूप से हमले किए जाने की घटना सामने आई है। हालांकि स्थानीय विधायक ने दावा किया कि इस घटना से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 08:07 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हावड़ा शहर के सलकिया इलाके में खेत्र चटर्जी लेन में रविवार दोपहर में भाजपा के विजया सम्मेलन एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 29 नवंबर को कोलकाता में होने वाली रैली को लेकर आयोजित बैठक के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों द्वारा कथित रूप से हमले किए जाने की घटना सामने आई है।
स्थानीय भाजपा नेतृत्व व पार्टी कार्यकर्ताओं का सीधा आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय विधायक गौतम चौधरी के करीबी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया है। तृणमूल पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के अलावा कार्यक्रम स्थल पर टेबल-कुर्सियों को तोड़ने का भी आरोप है।
पत्रकार की बेरहमी से हुई पिटाई
वहीं, इस घटना को कवर करने के दौरान स्थानीय एक पत्रकार की भी पिटाई का आरोप है। पत्रकार को न सिर्फ पीटा गया, बल्कि रिपोर्टिंग करने से भी रोका गया। हमले में पत्रकार सुंदरम झा को काफी चोटें आई हैं। हालांकि, उत्तर हावड़ा से स्थानीय विधायक गौतम चौधरी ने दावा किया कि इस घटना से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि बाहर से लोगों को बुलाकर यह सब किया गया है। उन्होंने पत्रकार पर हमले की निंदा की।यह भी पढ़ें: 'पीपीई किट की खरीदारी में बंगाल सरकार ने किया घोटाला', BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने ED को लिखा पत्र
भाजपा पर भड़के विधायक चौधरी
चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग किसी भी त्योहार में नजर नहीं आते हैं चाहे वह दुर्गा पूजा हो या काली पूजा या फिर विभिन्न आयोजन, वे बाहरी लोगों को लाकर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि लोग नशा कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने मना किया था, फिर भी वे लोग नहीं माने। उसी को लेकर यह घटना हुई। तृणमूल विधायक ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो यह हम सुनिश्चित करेंगे।यह भी पढ़ें: मिड डे मील योजना को लेकर बोले सुवेंदु अधिकारी, CBI जांच होने पर ममता को जाना पड़ेगा जेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।