'पहले दोस्ती, फिर ले गई फ्लैट...' हनीट्रैप में ऐसे फंसा बांग्लादेशी सांसद; आरोपी महिला ने रची रूह कंपा देने वाली साजिश
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में सीमा इलाके से एक कसाई जेहाद हवलादार को गिरफ्तार किया है जिसने सांसद के शव को बोटी-बोटी कर पालिथीन के पैकेट में भरा था।बांग्लादेश के खुलना का रहने वाला जेहाद मुंबई में रह रहा था। पता चला है कि अनार के मुंह को तकिये से दबाकर सांस रोककर हत्या की गई।
कोलकाता, जागरण संवाददाता। बंगाल सीआइडी ने पिछले दिनों कोलकाता के फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में सीमा इलाके से एक कसाई जेहाद हवलादार को गिरफ्तार किया है, जिसने सांसद के शव को बोटी-बोटी कर पालिथीन के पैकेट में भरा था।बांग्लादेश के खुलना का रहने वाला जेहाद मुंबई में रह रहा था। पता चला है कि अनार के मुंह को तकिये से दबाकर सांस रोककर हत्या की गई।
तीन लोग गिरफ्तार
इस हत्या के मामले में एक महिला सेलेस्टी रहमान का भी नाम सामने आया है, जिसे सांसद को हनी ट्रैप करने के लिए लाया था। सेलेस्टी ने बांग्लादेश के सांसद के साथ दोस्ती की और उन्हें कोलकाता के न्यूटाउन स्थित उस फ्लैट में लेकर आई जहां उनका कत्ल किया गया।वहीं दूसरी ओर इस हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों से पूछताछ करने के लिए बंगाल सीआइडी बांग्लादेश पहुंच गई है।
बारासात जिला में एक आरोपी को किया गया पेश
बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस खुफिया विभाग सीआईडी द्वारा बारासात जिला और सत्र न्यायालय में लाया गया।
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal: An accused arrested in connection with the murder case of Bangladeshi MP Anwarul Azim Anar brought to Barasat District and Sessions Court by West Bengal State Police Intelligence Department CID pic.twitter.com/EEW8wYTIZw
— ANI (@ANI) May 24, 2024
पांच करोड़ की दी गई थी सुपाड़ी
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके एक दोस्त ने ही उनकी हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी।बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता में लापता सांसद की हत्या हो गई है, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी कर रही है।यह भी पढ़ें: बिहार-बंगाल में कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी, किन मुद्दों पर लोग दे रहे वोट, दरभंगा एम्स को लेकर क्या बोले मंगल पांडेय, पढ़िए पूरा इंटरव्यू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।