Move to Jagran APP

BSF जवानों पर घातक हमला, जवाबी कार्रवाई में बांग्लादेशी तस्कर ढेर; कई हथियार भी बरामद

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला किया। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर को ढेर कर दिया। बीएसएफ ने सोमवार को एक बयान में बताया कि बांग्लादेशी तस्करों के दल ने ड्यूटी पर तैनात जवानों पर तेजधार वाले हथियारों से घातक हमला कर तस्करी की कोशिश की। जवानों ने तस्करों के मंसूबों को विफल कर दिया।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 12 Aug 2024 04:36 PM (IST)
Hero Image
बांग्लादेशी तस्करों का बीएसएफ जवानों पर घातक हमला (फोटो-जागरण)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पड़ोसी देश में जारी अशांति के मद्देनजर सीमा पर जारी हाई अलर्ट के बीच बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार मध्यरात्रि में हुए मुठभेड़ में बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर को ढेर कर दिया।

बीएसएफ ने सोमवार को एक बयान में बताया कि बांग्लादेशी तस्करों के दल ने ड्यूटी पर तैनात जवानों पर तेजधार वाले हथियारों से घातक हमला कर बलपूर्वक तस्करी की कोशिश की। हालांकि जवानों ने तस्करों के मंसूबों को विफल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग के बाद सभी तस्कर वापस भाग खड़े हुए।

तेजधार वाले एक हथियार भी बरामद

इस दौरान गोली लगने से एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई। मौके से तेजधार वाले एक हथियार (लोहे का दाह) भी बरामद हुए। यह घटना बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 115वीं बटालियन की सीमा चौकी चांदनीचक इलाके में घटी। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआइजी एके आर्य ने बताया कि मध्यरात्रि के समय जवान ने भारत की तरफ से बांग्लादेश की ओर सिर पर सामान लादकर ले जा रहे पांच- छह बदमाशों की आवाजाही देखी। जवान ने पीछा कर बदमाशों को रूकने के लिए ललकारा।

लेकिन बदमाशों ने चुनौती को नजरअंदाज किया और इसी बीच सरकंडा घास में छिपे पांच- छह बदमाशों के एक अन्य समूह ने जवान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अपनी जान को खतरा देख जवान ने आत्मरक्षा में बांग्लादेशी तस्करों की तरफ एक राउंड फायर किया। फायरिंग के बावजूद तस्कर बांग्लादेश की ओर बढ़ते रहे। इस बीच दूसरे जवान द्वारा चुनौती दिए जाने पर बदमाशों ने जंगली झाड़ियों और अंधेरे का फायदा उठाते हुए उस पर भी दाह से हमला कर दिया। जान को खतरा देख दूसरे जवान ने भी आत्मरक्षा में बदमाशों पर एक राउंड और फायर किया। इसके बाद सभी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वापस भारतीय सीमा की ओर भाग गए। तब तक गश्त ड्यूटी पर मौजूद कंपनी कमांडर तुरंत मौके पर पहुंचे और जवानों के साथ इलाके की तलाशी ली।

घायल अवस्था में मिला तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

तलाशी के दौरान मौके से बीड़ी पत्ता के छह बंडल बरामद किए गए और एक बांग्लादेशी तस्कर जंगली झाड़ियों में घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसको तुरंत पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। बीएसएफ को अपने सूत्रों से पता चला है कि मृत तस्कर का नाम अब्दुलाह है और वह बांग्लादेश के चपाइनवाबगंज जिले के सीमावर्ती गांव रिषीपाड़ा का रहने वाला है। रिषीपाड़ा गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा से 4.5 किलोमीटर दूर है। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, उक्त तस्कर बांग्लादेश के बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के सुरक्षा घेरे को लांघकर भारतीय सीमा में अवैध रूप घुस कर बीड़ी पत्ते की खेप को ले जाने आया था।

कई अन्य जगहों पर भी जवानों पर हमले की कोशिश

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि जवानों पर हमले की कोशिश की यह कोई अकेली घटना नहीं है। बीते 24 घंटे के दौरान मुर्शिदाबाद व मालदा जिले में सीमा चौकीयों नातना फोरवोर्ड, कहारपाड़ा व अनुराधापुर के अलावा उतर 24 परगना व नदिया जिले में सीमा चौकी घोजाडांगा व महेंद्रा में भी बीएसएफ जवानों पर मवेशी तस्करों व अवैध घुसपैठियों द्वारा ऐसे घातक हमले की कोशिश की गई। हालांकि जवानों ने जवाबी कार्रवाई कर तस्करी व घुसपैठ की घटनाओं को विफल कर दिया। इस दौरान 682 फेंसेडिल कफ सिरप की बोतलें, 50 किलो चीनी और एक मवेशी भी जब्त किए।

बीजीबी से दर्ज कराया कड़ा विरोध

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सभी घटनाओं में बार्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के साथ फ्लैग मीटिंग कर बांग्लादेशी तस्करों व बदमाशों द्वारा बिना उकसावे के किए गए जानलेवा हमले की घटनाओं पर जोरदार विरोध दर्ज कराया गया है। हमले और बचाव में की गई गोलीबारी के संबंध में संबंधित थाने में प्राथमिक रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी तस्करों का BSF जवानों पर हमला, एक जवान गंभीर रूप से घायल; भारत ने दर्ज कराया कड़ा विरोध

यह भी पढ़ें: Karnal News: ड्यूटी पर गर्दन टूटने से BSF जवान बलिदान, भारत मां के जयकारों के साथ दी गई अंतिम विदाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।