Move to Jagran APP

बंगाल के 7 जिलों में अपना मॉड्यूल तैयार करने की कोशिश में बांग्लादेश का आतंकी संगठन, ISI ने रची खौफनाफ साजिश

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने खौफनाक साजिश रची है। वह बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन की मदद में जुटा है। अब जमात-उल-मुजाहिदीन बंगाल के सात जिलों में अपना मॉड्यूल तैयार करने में जुटा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने पश्चिम बंगाल पुलिस को इस संगठन के विषय में अलर्ट किया है। आतंकी संगठन ने शिक्षकों का ब्रेनवाश करने की साजिश रची है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 05 Nov 2024 05:55 AM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता। (सांकेतिक फोटो)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बांग्लादेश का आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आईएसआई की मदद से बंगाल के सात जिलों में अपना मॉड्यूल तैयार करने की फिराक में है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इसे लेकर बंगाल पुलिस व कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को सतर्क किया है। इसके बाद से निगरानी बढ़ा दी गई है।

शिक्षकों का ब्रेनवाश करने की कोशिश

खुफिया एजेंसियों के अनुसार जेएमबी की बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, बीरभूम, नदिया, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों पर नजर है। वह इन जिलों के कुछ ऐसे शिक्षा संस्थानों में अपना मॉड्यूल तैयार करना चाहता है, जिन्हें सरकार से अनुमोदन प्राप्त नहीं है। जेएमबी के नेताओं व सदस्यों की छोटी-छोटी टीमों में बंटकर पहले इन शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों से संपर्क करके उनका ब्रेनवाश करने की साजिश है।

पाकिस्तान में होगा प्रशिक्षण!

ब्रेनवाश के बाद उन लोगों को संगठन में शामिल किया जाएगा और आतंकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इस बाबत उन्हें पाकिस्तान अथवा गुलाम कश्मीर ले जाया जाएगा। जरुरत पड़ने पर बांग्लादेश में भी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। विस्फोटक तैयार करना भी सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें आतंकी कार्रवाई के लिए हथियार दिए जाएंगे। इस तरह से नए मॉड्यूल तैयार किए जाएंगे।

बांग्लादेश में सक्रिय है आईएसआई

जेएमबी मॉड्यूल तैयार करने के साथ ही बंगाल में अपने स्लीपर सेल को भी सक्रिय करेगा। खुफिया एजेंसियों ने बताया कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद आईएसआई वहां अपना प्रभाव बढ़ा रहा है। मालूम हो कि पिछले कुछ समय में कोलकाता समेत बंगाल के विभिन्न इलाकों से जेएमबी के कई आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बिहार में हिजबुल मुजाहिदीन के नाम पर स्टेशन पर कागज चस्पा कर मांगी रंगदारी

उधर, बिहार में बरौनी जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित एक कार्यालय के गेट पर सोमवार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के नाम पर एक कागज चस्पा कर स्टेशन मास्टर से दो करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की गई। रकम नहीं देने पर बड़े शहरों को उड़ा देने की धमकी भी दी गई है।

कागज में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता को उड़ाने की धमकी है, किसी स्थान का उल्लेख नहीं है। इस संबंध में बरौनी जंक्शन के क्षेत्रीय प्रबंधक ने अनभिज्ञता प्रकट की है। बरौनी जीआरपी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वह क्राइम मीटिंग से लौट रहे हैं। मामले की जांच-पड़ताल की जाएगी।

तो क्या शरारती तत्वों की करतूत है

पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत मान रही है। चस्पा किए गए कागज पर लिखा है कि 'स्टेशन मास्टर दो करोड़ रुपये कटहरिया वार्ड नंबर-16 स्कूल के पीछे पहुंचा दो, नहीं तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता को उड़ा दूंगा : हिजबुल मुजाहिदीन ग्रुप'। पुलिस को खबर नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा कागज पर जाकिर हुसैन, श्रीभद्र झा अंबा, मो. बेचू, इंद्रप्रकाश पाठक अंबा एवं भावेश पाठक अंबा का मोबाइल नंबर भी अंकित है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय सुरक्षित नहीं! भारत ने जताई चिंता; जस्टिन ट्रूडो सरकार को दिया अल्टीमेटम

यह भी पढ़ें: कमला हैरिस की जीत के लिए ननिहाल में प्रार्थना, अमेरिका में ट्रंप को दे रहीं कड़ी टक्कर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।