Move to Jagran APP

रमजान से पहले मुस्लिम छात्रों को सही तरीके से नमाज पढ़ना व रोजा रखना सिखा रहे एक मौलाना

मौलाना अकबर हुसैन ने इस बाबत 10 दिवसीय क्रैश कोर्स शुरू किया है जो मध्य कोलकाता के एलियट एंड बेकर गवर्नमेंट हास्पिटल मस्जिद में चल रहा है। यह 19 मार्च को खत्म होगा। इसके तहत प्री-किंडरगार्टेन से सातवीं तक के 40 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 13 Mar 2023 07:45 PM (IST)
Hero Image
मौलाना अकबर हुसैन ने इस बाबत 10 दिवसीय क्रैश कोर्स शुरू किया है-
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोलकाता में एक मौलाना 22 मार्च से शुरू होने वाले रमजान महीने से पहले मुस्लिम छात्रों को सही तरीके से नमाज पढ़ना व रोजा रखने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल दुर्गापूजा से पहले विद्वान पंडितों ने हिंदू पुरोहितों को आदिशक्ति की सही तरीके से पूजा-अर्चना के तरीके सिखाने के लिए प्रशिक्षित किया था।

10 दिन का चला रहे क्रैश कोर्स

मौलाना अकबर हुसैन ने इस बाबत 10 दिवसीय क्रैश कोर्स शुरू किया है, जो मध्य कोलकाता के एलियट एंड बेकर गवर्नमेंट हास्पिटल मस्जिद में चल रहा है। यह 19 मार्च को खत्म होगा। इसके तहत प्री-किंडरगार्टेन से सातवीं तक के 40 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

मौलाना अकबर हुसैन ने कहा, 'मैंने हमेशा छात्रों को नैतिक मूल्य और अच्छी आदतें सिखाने की कोशिश की है ताकि वे भविष्य में अच्छे इंसान बन सकें।' क्रैश कोर्स के अंत में एक क्विज कॉन्‍टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा, जिसके विजेताओं को क्रमश: पांच, तीन व दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।