Bengal में विधायकों का 40,000 रुपये प्रति माह बढ़ेगा वेतन, ध्वनिमत से विधेयक पारित; सदन में नहीं था भाजपा का कोई सदस्य
बंगाल विधानसभा ने बुधवार को विधायकों का वेतन 40000 रुपये प्रति माह बढ़ाने संबंधी विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी। विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने उचित तरीके से वेतन बढ़ाया है और अगर मुझे अवसर मिला तो मैं इसे फिर से बढ़ाऊंगी। दरअसल मुख्यमंत्री ने पिछले मानसून सत्र में वेतन वृद्धि की घोषणा की थी।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 29 Nov 2023 08:43 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल विधानसभा ने बुधवार को विधायकों का वेतन 40,000 रुपये प्रति माह बढ़ाने संबंधी विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी। विधानसभा में जब सदस्य पारिश्रमिक (संशोधन) विधेयक, 2023 को पारित किया जा रहा था तब मुख्य विपक्षी भाजपा के कोई सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। सभी भाजपा विधायक कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में मौजूद थे।
CM ममता ने क्या कुछ कहा?
चर्चा के बाद विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने उचित तरीके से वेतन बढ़ाया है और अगर मुझे अवसर मिला तो मैं इसे फिर से बढ़ाऊंगी। ममता ने फिर दोहराया कि बंगाल के विधायकों का वेतन देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम है, इसलिए इसमें वृद्धि का निर्णय उनकी सरकार ने किया। दरअसल, मुख्यमंत्री ने पिछले मानसून सत्र में सात सितंबर को ही विधायकों व मंत्रियों के वेतन में एक साथ 40-40 हजार रुपये की वृद्धि की घोषणा की थी।
ममता ने कहा कि पहले विधायकों को 10,000, राज्य मंत्रियों को 10,900 रुपये और प्रभारी मंत्रियों को 11,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलते थे, लेकिन अब उन्हें क्रमश: 50,000 रुपये, 50,900 रुपये और 51,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके अलावा अन्य भत्ते पहले की तरह मिलते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: विधानसभा से 30 दिनों के लिए सस्पेंड हुए BJP नेता सुवेंदु अधिकारी, आखिर स्पीकर ने क्यों लिया ऐसा एक्शन?