Move to Jagran APP

'पूरे देश में भाजपा विरोधी रुझान', विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर बोलीं ममता बनर्जी- जनता ने दिया साजिशों का जवाब

Assembly By-Election Result बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी ने क्लीन स्वीप करते हुए चारों सीटें जीत ली हैं। मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस पर खुशू जाहिर करते हुए जनता को इसका दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा विरोधी रुझान है। ये जनादेश एनडीए के पक्ष में नहीं बल्कि विपक्षी आईएनडीआईए ब्लॉक के पक्ष में है।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 13 Jul 2024 06:41 PM (IST)
Hero Image
उपचुनाव में मिली जीत को ममता ने जनता की जीत बताया। (File Image)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधानसभा उपचुनाव में राज्य की चारों सीटों पर शनिवार को पार्टी को मिली शानदार जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका पूरा श्रेय जनता को दिया।

मुंबई दौरे से लौटने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उपचुनाव के नतीजे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ममता ने कहा कि कई साजिशें हुईं। एक तरफ एजेंसी, दूसरी तरफ भाजपा। तमाम साजिशों व दुष्प्रचार का एक बार फिर बंगाल की जनता ने जवाब देते हुए हमपर फिर भरोसा जताया है।

शहीदों को समर्पित जीत: ममता

ममता ने कहा कि बंगाल में चार में से तीन सीट भाजपा की थी, सभी अब तृणमूल ने जीत ली है। यह जनता की जीत है और मैं जनता को धन्यवाद करती हूं। हम लोगों के आभारी हैं। इस जीत को हम 21 जुलाई को पार्टी की शहीद दिवस रैली में 21 जुलाई के शहीदों को समर्पित करेंगे। साथ ही लोकसभा व विधानसभा दोनों चुनावों में जीत का उस दिन जश्न मनाएंगे।

उपचुनाव में टीएमसी का क्लीन स्वीप

ममता ने साथ ही कहा कि मैंने सुना है कि उपचुनाव में पूरे देश में भाजपा विफल हो गई है। पूरे देश में भाजपा विरोधी रुझान है। ये जनादेश एनडीए के पक्ष में नहीं, बल्कि विपक्षी आईएनडीआईए ब्लॉक के पक्ष में है। बता दें कि बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल ने क्लीन स्वीप करते हुए उपचुनाव में चारों सीटें जीत ली हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।